satna samachar

  • सतना के हर्ष पांडेय ने MP बोर्ड 12वीं में किया कमाल, मैथ्स संकाय में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

    Satna News :मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 2024-25 सत्र के 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार के परिणामों में सतना जिले का दबदबा देखने को मिला है। जहां मैहर की प्रियल द्विवेदी ने प्रदेश में टॉप किया, वहीं सतना उत्कृष्ट विद्यालय वेंकट क्रमांक-1 के छात्र हर्ष पांडेय ने मैथ्स संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। हर्ष ने 500 में से 490 अंक अर्जित किए हैं और वे प्रदेश के टॉपर्स की सूची में शामिल हो गए हैं। इस बड़ी उपलब्धि के बाद उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।

    पढ़ाई के प्रति गंभीर, तकनीक का भी सहारा

    हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय ऑनलाइन कोचिंग, स्कूल शिक्षकों और परिवार के सहयोग को दिया है। बातचीत में उन्होंने बताया कि मैथ्स चुनने का कोई विशेष कारण नहीं था, लेकिन अब इस सफलता ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है। उनका अगला लक्ष्य कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना है और वे भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

    हर्ष के पिता वकील मा है ग्रहणी

    हर्ष के पिता सुनील पांडेय पेशे से वकील हैं, जबकि मां रजनी पांडेय गृहिणी हैं। एक साधारण लेकिन पढ़ाई को महत्व देने वाले परिवार से आने वाले हर्ष की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया कि संसाधन सीमित होने के बावजूद भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

    शिक्षकों और परिजनों ने दी बधाई

    हर्ष की इस उपलब्धि पर उनके विद्यालय के शिक्षकों, सहपाठियों और परिजनों ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ दीं। विद्यालय में विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष को विद्यालय की शान और प्रेरणा का प्रतीक बताया।

    विंध्य क्षेत्र में छात्रों का दबदबा

    इस वर्ष विंध्य क्षेत्र से आए परिणामों में खास बात यह रही कि सतना और मैहर के छात्रों ने प्रदेशभर में टॉप स्थान हासिल किए। यह क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों के मेहनती स्वभाव को दर्शाता है।हर्ष पांडेय की यह सफलता विशेषकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई है। उन्होंने यह साबित किया है कि अगर दृढ़ निश्चय, मेहनत और सही मार्गदर्शन हो, तो कोई भी छात्र किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है।

  • Satna News :डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में एकेएस विश्वविद्यालय की फार्मेसी फैकल्टी द्वारा पेटेंट प्रकाशित

    Satna News : राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी का पेटेंट डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रकाशित हुआ है। इसका विषय सिंथेसिस ऑफ इमिडाज़ोल-ऑक्साज़ेपाइन बाय माइक्रोवेव एरियाडिएशन मेथड है। फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने चर्चा में बताया कि वर्तमान आविष्कार अल्ट्रासोनिक विकिरण का उपयोग करके बेंज़िमिडाज़ोल-ऑक्साज़ेपाइन संयुग्मों के संश्लेषण से संबंधित है।

    Satna breaking news

    बेंज़िमिडाज़ोल-ऑक्साज़ेपाइन संयुग्म यौगिकों को इमिडाज़ोल से शुरू करके संश्लेषित किया गया, इसके बाद एथिल क्लोरो एसीटेट के साथ इमिडाज़ोल के घोल की न्यूक्लियोफिलिक प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया की गई। इसके बाद एसिटोहाइड्राज़ाइड प्राप्त करने के लिए हाइड्रैज़िनेट किया गया। एसिटोहाइड्राज़ाइड को विभिन्न सुगंधित एल्डिहाइड के साथ शिफ़ की प्रतिक्रिया के अधीन किया गया जिससे शिफ़ का आधार बना, जिसे फिर मैलिक एनहाइड्राइड के साथ साइक्लोडिशन प्रतिक्रिया के अधीन किया गया जिससे रिंग विस्तार हुआ और 1,3-ऑक्साज़ेपाइन-संयुग्मित बेंज़िमिडाज़ोल का निर्माण हुआ।



    इसके अलावा, एनिलिन व्युत्पन्न के साथ उपचार के परिणामस्वरूप इमिडाज़ोल-ऑक्साज़ेपाइन संयुग्म यौगिक बने। इस विषय पर पेटेंट ऑफिस शासकीय जर्नल ने इसे प्रकाशित किया है।इस प्रकाशित पेटेंट विषय पर कार्य करने में डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता, डॉ. नीरज उपमन्यु, प्रिया चौरसिया और राहुल चौहान ने अपना योगदान दिया है। इसका आवेदन क्रमांक 202421026611 ए है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी को इस पेटेंट प्रशासन के लिए बधाई दी है।

  • सतना की बेटी मीनाक्षी मिस एशिया यूनिवर्स के लिए होंगी चयनित! ग्लोबल मंच पर चमकाने जा रही भारत का नाम

    Meenakshi Singh Satna :सतना जिले के छोटे से गांव नयागांव की मीनाक्षी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहले मिस टीन इंडिया, मिस टीन एमपी और ‘क्वीन ऑफ दा हट्स’ जैसे प्रतिष्ठित टाइटल अपने नाम कर चुकी मीनाक्षी अब मिस एशिया यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में हैं। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है, जिसमें एशियाई देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेती हैं।

    सतना की बेटी मीनाक्षी सिंह मिस एशिया यूनिवर्स के लिए होंगी चयनित? ग्लोबल मंच पर चमकाने जा रही भारत का नाम

    बॉलीवुड में भी दस्तक

    मीनाक्षी को हाल ही में आदि योगी फिल्म प्रोडक्शन की ओर से दो बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले हैं। इससे यह साफ है कि न सिर्फ फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी एंट्री के रास्ते खुल चुके हैं।

    कौन हैं मीनाक्षी सिंह?

    1 सितंबर 2007 को जन्मी मीनाक्षी सतना जिले के जैतवारा के पास स्थित ग्राम नयागांव की रहने वाली हैं। उनके पिता श्री सत्यभान सिंह एक ठेकेदार हैं और माता श्रीमती कीर्ति सिंह जनपद सदस्य हैं। मीनाक्षी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।


    इसे भी पढ़े – Miss India Meenakshi Singh :छोटे से गांव की लड़की बनी ‘मिस इंडिया’, 16 साल में कमाया बड़ा नाम!


    देश का नाम रौशन करने का संकल्प

    मीनाक्षी satnatimes.in से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अब तक कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और हर बार जीत हासिल की है। लेकिन मिस एशिया यूनिवर्स उनके लिए एक नई और बड़ी चुनौती है, जिसके लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल सिलेक्शन राउंड मई में दिल्ली में होना है, जिसके बाद विजेताओं को अमेरिका भेजा जाएगा।मीनाक्षी सिंह की इस उपलब्धि पर सतना ही नहीं, पूरे देश को गर्व है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि क्षेत्र की हर बेटी के लिए एक प्रेरणा है।

  • नही रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी यादव.. खजुराहो में शादी कार्यक्रम के दौरान आया हार्ट अटैक

    Death Laxmi Yadav BJP :एमपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव का निधन हो गया है। वे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य भी रह चुके थे। एक शादी समारोह के दौरान अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी यादव का हुआ निधन, खजुराहो में शादी कार्यक्रम के दौरान आया था हार्ट अटैक

    दरअसल सतना के वरिष्ठ बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव का हार्ट अटैक के चलते दुखद निधन हो गया। वे खजुराहो में स्थित होटल क्लर्क में आयोजित बीजेपी नेता रविंद्र सेठी के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल हुए थे। जहां कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।हार्ट अटैक के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    विश्व जल योगी के रूप में थी विशेष पहचान

    सतना शहर के कोलगवा क्षेत्र के निवासी लक्ष्मी यादव विश्व जल योगी माने जाते थे। लक्ष्मी यादव ने महज 14 वर्ष की उम्र से ही जल के अंदर योग करना शुरू किया था। वे करीब 6 फीट गहरे पानी में बड़ी आसानी से जल योग करते हैं। हाल ही में उन्होंने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाकर जलयोग किया था। उनका यह अनूठा जलयोग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। और देश के प्रमुख टीवी चैनलों पर इसका लाइव प्रसारण भी किया गया था, जिससे उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई थी।

    लक्ष्मी भाई कहकर बुलाते थे लोग

    लक्ष्मी यादव का व्यवहार सरल, सौम्य और सभी के प्रति मिलनसार था, जिसके कारण वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे।सतना जिले में लक्ष्मी यादव को लोग ‘लक्ष्मी भाई’ के नाम से जानते थे। बड़े लोग उन्हें लक्ष्मी भाई और लोग भाई कहकर पुकारते थे।

    राजनीतिक जीवन मे निभाई कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

    लक्ष्मी यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में उन्होंने समाज के वंचित वर्ग की आवाज उठाई है। उनकी सामाजिक सक्रियता और सेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें अन्य नेताओं से अलग बना दिया था।

    सीएम ने जताया दुःख

    उनके निधन के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मिडिया एक्स में पोस्ट कर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होने दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री लक्ष्मी यादव जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।बाबा महाकाल दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें; यही प्रार्थना करता हूं।

  • मोहन सरकार की महिला मंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना को संभाग बनाने सीएम को लिखा पत्र

    MP News :मोहन सरकार की महिला मंत्री प्रतिमा बागरी ने मध्य प्रदेश के सतना जिले को संभाग बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि रीवा संभाग का भौगोलिक क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण लोगों को प्रशासनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए, उन्होंने सतना, मैहर और पन्ना को मिलाकर नया ‘सतना संभाग’ बनाने की मांग की है।

    मोहन सरकार की महिला मंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना को संभाग बनाने सीएम को लिखा पत्र
    मोहन सरकार की महिला मंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना को संभाग बनाने सीएम को लिखा पत्र

    दरअसल मोहन सरकार की महिला मंत्री एवं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर सतना जिले को संभाग बनाने की मांग की है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के सतना प्रवास के दौरान सतना, मैहर एवं पन्ना जिले को एक नया संभाग सतना संभाग बनाये जाने का आग्रह किया गया था । क्योकि रीवा संभाग एवं सागर संभाग जिसमें कृमशः छः – छः जिले शामिल है, वह भौगोलिक दृष्टि से काफी वृहद क्षेत्र में फैले होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है।



    उन्होंने प्रेषित पत्र में आंगे लिखा है कि तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसके निराकरण हेतु, सतना को संभाग बनाये जाने को त्वरित संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किये थे।फिलहाल अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार इस प्रस्ताव पर क्या फैसला लेती है।

    अब तक एमपी में है 10 संभाग 

    मध्यप्रदेश में वर्तमान की बात करे तो वर्तमान में एमपी में 10 संभाग है।जिसमे रीवा, इंदौर,ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, भोपाल, शहडोल, उज्जैन और चंबल शामिल है। लेकिन सतना जिले को संभाग बनाने की मांग उठी है।अगर सतना संभाग बनता है, तो यह राज्य का 11वां संभाग कहलायेगा।

  • बीजेपी नेता ने धमकाया तो महिला CMO ने लगा दी क्लास, कहा- बहुत हो गया.. मैं आपकी गुलाम नहीं हूं…

    Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बीजेपी नेता और सरकारी अफसर के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे नगर परिषद सीएमओ पूजा द्विवेदी और भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी आपस में किसी बात को लेकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। बाद में सीएमओ से जब इस मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी मण्डल अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    Satna news

    दरअसल, सतना जिले के कोठी स्थित सोनौर मोड़ पर प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने पोहा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसको लेकर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के कार्यक्रम की सूचना सीएमओ को फोन पर दी गई थी। सूचना पर सीएमओ ने मौके पर साफ-सफाई सुनिश्चित की। जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं, तो मण्डल अध्यक्ष अजय द्विवेदी उन पर आरोप लगाने लगे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।

    बहुत हो गया, मैंने क्या गलती कर दी’

    वीडियो में दिख रहा है कि मण्डल अध्यक्ष कह रहे हैं कि आप कोई भी सहयोग नहीं करती हैं, जिस पर सीएमओ ने जबाब देते हुए कहा कि कैसा सहयोग चाहते हैं। जो बोला गया वो सारी व्यवस्थाएं की गई। जब से मैं आई हूं, आप यही बात बोल रहे है। आप किस बात इतना गरम हो रहे हैं। बहुत हो गया। मैंने क्या गलती कर दी है कि आप मुझसे इस तरह से बात कर रहे हैं।

    गुस्से में सीएमओ कार्यक्रम से चली गई

    मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि टैंकर नहीं आया। सीएमओ ने जबाब दिया टैंकर भी आ गया है। विवाद आगे बढ़ता देख वहां पर मौजूद लोगों ने सीएमओ से कहा कि- दीदी आप उठिए, चलिए यहां से। फिर कुछ लोग मंडल अध्यक्ष को बोलने लगे कि सत्ता तुम्हारी है, सरकार तुम्हारी है। इस तरह से बात कर रहे हो। सीएमओ वहां से उठकर चली गईं।

    सीएमओ को फोन करके बुलाया

    सीएमओ ने मंडल अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे सुबह फोन करके सोनौर मोड़ के पास बुलाया गया। कहा गया कि राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी आ रही हैं। यहां पर जो लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं, उनके लिए पोहा वितरण होना है। कल मण्डल अध्यक्ष द्वारा मुझे फोन किया गया कि यहां पर सफाई करा दीजिए। कर्मचारियों द्वारा यहां पर सफाई कार्य, साथ ही पानी टैंकर खड़ा कराया गया। जितना भी काम कहा गया मुझसे हमने करा दिया था।

    मुझे मारने के लिए खड़े हो गए

    सीएमओ ने आगे कहा कि मैं कार्यक्रम स्थल में बैठी थी, तभी अचानक से मेरे ऊपर चढ़ाई करने लगे और खड़े होकर मुझे मारने की कोशिश करने लगे। साथ ही मुझे धमकी दी गयी कि क्या कर लोगी तुम, तुम्हारा यहां पर कोई सहयोग नहीं मिलता है। मैंने कहा कि आपने जितना काम बोला था उतना काम हमने करवा दिया है। मैं आपकी गुलाम नहीं हूं। मैं यहां पर एक प्रशासनिक अधिकारी हूं। आप जितना काम बताएंगे मुझसे, जितना सहयोग हो पायेगा उतना सहयोग करूंगी। इसके बावजूद मण्डल अध्यक्ष ने धमकी भरे भाषा मे सबके सामने अभद्रता की।

  • पानी से भरे ड्रम में डूबा 13 वर्षीय बच्चा, एक घंटे बाद मां ने देखा तो मची चीख-पुकार, शादी वाले घर में छाया मातम

    Satna News MP :मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार को हुई एक दुखद घटना सामने आई। यहां 13 वर्षीय किशोर की पानी से भरे ड्रम में डूबने मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर के मौत के बाद शादी वाले घर परिवार समेत गांव में मातम पसर गया है।

    Satna News :दरअसल, सतना जिले के रैगांव चौकी अंतर्गत धौरहरा में 13 वर्षीय अंश पिता विनोद विश्वकर्मा की पानी से भरे ड्रम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे, अंश घर के आंगन में रखे ड्रम से बाल्टी में पानी निकाल रहा था। पानी कम होने के बाद अंश ने बाल्टी रखकर चढ़कर पानी निकाल रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह ड्रम के अंदर घुस गया। युवक गिरने के दौरान ड्रम का ढक्कन भी झटके से बंद हो गया।



    करीब 1 घण्टे तक डूबा रहा अंश

    Satna News मिली जानकारी अनुसार घर मे 2 मार्च की शादी थी और घर के सभी लोग अपने-अपने काम में जुटे हुए थे। उसी दौरान अंश पानी निकालने गया तभी। ड्रम ऊंचे में रखा हुआ था। इसके चलते अंश ने पैरों के नीचे बाल्टी रखने के बाद उसमें चढ़कर पानी निकालने लगा। झुके होने के कारण वह ड्रम में गिर गया। जिस समय हादसा हुआ वहां कोई मौजूद नहीं था।

    बेटे को तैरता देख मां की निकली चीख

    करीब एक घण्टे जब अंश पानी मे डूबा रहा। ढक्कन बंद होने से वह किसी को भी बुला नहीं पाया। करीब एक घंटे बाद अंश की मम्मी पानी निकालने ड्रम के पास गई। उसने ड्रम खोलकर जैसे ही पानी निकालने के लिए झुके तो देखा कि अंश का सिर पानी में डूबा मिला। यह देखते ही घर वालो में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद परिजनों उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



    मृतक के भाई लौकुश ने बताया कि पानी से भरा हुआ ड्रम रखा हुआ था।यह पानी निकाल रहा था तभी उसी में घुस और ऊपर से ढक्कन बन्द हो गया। करीब एक घण्टे बाद जब मम्मी पानी निकालने गयी। ड्रम खोलते ही देखी तो अंश पानी मे घुसा हुआ था। घटना के समय बाकी लोग घर से बाहर थे। हादसा का पता चलने के बाद सभी पहुंचे हैं।

  • Gold-Silver Price: सोने की कीमत में बढ़ोतरी, चांदी हुई सस्ती, जानें अपने शहर के ताजा रेट

    Gold-Silver Price: आज के ताजा भाव जारी, जानें सोने-चांदी में कितना हुआ उतार-चढ़ाव हुआ है। सोने-चांदी के नए दाम जारी हो गए हैं। आइए जानते हैं आज के रेट में क्या बदलाव आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ibjarates.com) के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले बंद 86,092 रुपये से बढ़कर 86,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी का भाव पिछले बंद 97,147 रुपये प्रति किलो से घटकर 96,115 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

    सोना चांदी भाव

    आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है

    शुद्धता       सुबह               दोपहर         शाम का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
    सोना 999    86092 रुपये    86356 रुपये    86400 रुपये
    सोना 995    85747 रुपये    86010 रुपये    86054 रुपये
    सोना 916    78860 रुपये    79102 रुपये    79142 रुपये

    सोना 750    64569 रुपये    64767 रुपये    64800 रुपये
    सोना 585    50364 रुपये    50518 रुपये    50544 रुपये
    चांदी 999    97147 रुपये      96244 रुपये     96115 रुपये/किलो



    22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? 

    शहर                        22 कैरेट    24 कैरेट   18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
    चेन्नई में सोना का भाव    ₹80710    ₹88050    ₹66410
    मुंबई में सोना का भाव    ₹80710    ₹89050    ₹66040
    दिल्ली में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    कोलकाता में सोना का भाव    ₹80710    ₹88050    ₹66040
    अहमदाबाद में सोना का भाव    ₹80760    ₹88100    ₹66080
    जयपुर में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    पटना में सोना का भाव    ₹80760    ₹88100    ₹66080
    लखनऊ में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    गाजियाबाद में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    नोएडा में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160

    गाजियाबाद में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    नोएडा में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    अयोध्या में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    गुरुग्राम में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160
    चंडीगढ़ में सोना का भाव    ₹80860    ₹88200    ₹66160

  • Satna News :सतना सीवर लाइन कार्य के दौरान दबने से मजदूर की मौत, रेस्क्यू कार्य जारी

    Satna News : शहर के राजेंद्र नगर के बसंत बिहार कालोनी गली नंबर 9 में सीवर लाइन का कार्य कर रहे चैन माउंटेन मशीन के चालक की दर्दनाक मौत, घटना उस वक्त हुई जब चालक चैन माउंटेन मशीन से गड्ढे को खोदने का कार्य कर रहा था।

    सीवर लाइन काम के दौरान दबने से मजदूर की हुई मौत, रेस्क्यू जारी
    सीवर लाइन काम के दौरान दबने से मजदूर की हुई मौत, रेस्क्यू जारी

    इसी बीच खोदे गए गड्ढे के पास की सड़क धसक गई, चैन माउंटेन मशीन उसी गड्ढे में समा गई, मृतक चालक का आधा शरीर अभी भी मशीन में फंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौके पर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा, सीएसपी महेंद्र सिंह, टी आई रावेंद्र द्विवेदी सहित पुलिस बल मौजूद।

  • Haryanvi Dance: सुनीता बेबी के कातिलाना डांस ने मचाया धमाल, स्टेज पर उमड़ा पूरा गांव!

    हरियाणवी डांसर Sunita Baby अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके जबरदस्त डांस को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे।

    हरियाणवी इंडस्ट्री में  नाम कमाने वाली Sunita Baby का वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुनीता बेबी के डांस को कई जवाब नहींहै। उनके वीडियो को लोग बार-बार देख रहे है। अगर आपने Sunita Baby का ये वीडियो नहीं देखा हैं, तो आपने कुछ भी नहीं देखा है।

    2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

    इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस वीडियो को देसी हरियाणवी चैनल पर 1 साल पहले अपलोड किया गया था। अब तक बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर चुके हैं।

Back to top button