Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में सरस्वती पूजन संपन्न
Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में विधि विधान से पूजन हवन के साथ सरस्वती पूजन संपन्न हुआ। सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने मां सरस्वती के पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डॉ.आर.एस. त्रिपाठी,डॉ.हर्षवर्धन,इंजी.आर. के. श्रीवास्तव, डॉ.सुधीर जैन कला संकाय से राजीव बैरागी कॉमर्स से धीरेंद्र ओझा आदि सभी विभागों के प्राध्यापक गण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में विभागअध्यक्ष डॉ. आर. एस. मिश्रा ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. सानंद कुमार गौतम,डॉ. शिखा त्रिपाठी, डॉ.कल्पना मिश्रा,सीमा द्विवेदी, डॉ. नीरज वर्मा,अमीर हसीब,नीरू सिंह एवं नीता सिंह गहरवार की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही ।इनके अलावा सभी विभागों के प्राध्यापक गणों ने साथ छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।