दिल्लीदेशनई दिल्लीराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

हरियाणा पर कम पानी न देने के आरोप लगाते हुए दिल्ली की जलमंत्री आतिशी अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठी

नई दिल्ली।।देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों पानी के संकट से जूझ रही है, लोगों को लंबी लाइन लगाने पर भी पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में दिल्ली की राज्य सरकार आम आदमी पार्टी के ऊपर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्ष की तरफ से दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

हरियाणा पर कम पानी न देने के आरोप लगाते हुए दिल्ली की जलमंत्री आतिशी अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठी

इन्हीं आरोपों और सवालों के बीच दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने अनिश्चितकाल भूख हड़ताल शुरू कर दी है. राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर जल मंत्री आतिशी ने इस भूख हड़ताल की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जल मंत्री होने के नाते राष्ट्रीय राजधानी को पानी दिलाने के लिए मैंने हर संभव प्रयास किया है, लेकिन अब अनिश्चितकाल भूख हड़ताल के सिवाय मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा, बता दे उन्होंने पहले ही कहा था कि अगर हरियाणा ने पानी नहीं छोड़ा तो वह अनिश्चितकाल अनशन पर बैठ जाएगी.



हरियाणा पर पानी कम देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने ने यह अनिश्चितकाल अनशन शुरू किया है. इस हड़ताल में उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.

Rishi Raj Shukla

ऋषि राज शुक्ला (पत्रकार) - फिल्में अच्छी लगती है, राजनीति आकर्षित करती है, अपराधियों को छोड़ना नहीं चाहता, सवाल करना आदत है और पत्रकारिता के बिना जी नहीं सकता ।

Related Articles

One Comment

  1. My brother recommended I might like this web site He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button