Satna: चिकन विक्रेता और उसके साथियों ने फौजी को सड़क में दौड़ाकर पीटा, छावनी बना सतना का राजेंद्रनगर मोहल्ला

सतना।।शहर के राजेंद्र नगर में शनिवार की रात जमकर बवाल हुआ, चिकेन लेने के दौरान उसके बजन और पैसों के लेनदेन के विवाद ने घातक रूप ले लिया, जहां दुकान संचालक सैफ, अनीस एव उनके दर्जन भर साथियों ने एक फौजी और उसके तीन अन्य साथियों को मामूली बात पर जमकर पीटा, फौजी और उसके साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद माहौल बिगड़ गया, भीड़ के गुस्से ने
आरोपियों की दुकान में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी हालात बिगड़ने की खबर मिलने पर भारी पुलिस बल ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया,

मामला राजेंद्र नगर गली नंबर 1 के सामने का है, जहां चिकन और पशु पक्षी बेचने की दुकान चलाने वाले अनीश और सैफ ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर रवि सिंह, विक्रम सिंह, सूरज जैन और सूरज नागर पर जानलेवा हमला कर दिया, विक्रम फौजी है और छुट्टियों में घर आया हुआ है, हमलावरों ने पहले तो लात घुसा और लाठी-डंडों से विक्रम फैजी को पीटा, हमलावर इतने में ही नही रुके उन्होंने सैफ की दुकान से घातक हथियार निकाले और उनसे भी हमला किया, जैसे ही बीच सड़क में चल रही गुंडागर्दी पर लोगों की नजर पड़ी तो हल्ला मच गया, और भीड़ इकट्ठा हो गई, नाराज भीड़ ने सैफ और अनीश की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और हमलावरों को तलाशने लगे, मामला बढ़ते देख हमलावर अपनी कार छोड़कर भाग निकले, घटना की खबर मिलने पर प्रशासन पहुंचा एवं पूरे क्षेत्र को पुलिस ने घेरकर छावनी में तब्दील कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,