ऑटोमोबाइलटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

80 के दशक की लोकप्रिय Rajdoot Bike जल्द आएगी बाजार में, बेजोड़ दमदार इंजन के साथ होंगे लग्जरी फीचर्स, जानें कीमत

Rajdoot Bike: 80 के दशक की लोकप्रिय Rajdoot बाइक जल्द देंगी मार्किट में दस्तक, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे लक्जरी फीचर्स, जाने कीमत आज मार्केट में दबंग लुक बाइक की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है इसीलिए सभी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी अपनी अपनी बाइक को दबंग लुक में मार्केट में पेश करने में लगी हुई है। इसी होड़ में सालो पहले की लोकप्रिय बाइक Rajdoot को भी अपडेट कर फिर से नए अवतार में मार्केट में पेश करने की तैयारी शुरू है जो की धाकड़ रूप में मार्केट में पेश की जा सकती है, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में…

Rajdoot bike
Image credit by google

Rajdoot Bike में मिलने वाले सुपर लक्जरी फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको इस बाइक में काफी सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते है जिसमे सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सबसे पहले इस मॉडल में आपको फ्रंट में दोनों तरह के ब्रेक दिए जाएंगे जिसमें डिस्क ब्रेक सिस्टम मौजूद होगा इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि इसके फ्रंट तथा रियल में आपको आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम की सुविधा भी दी जाएगी और आप को इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी जाने वाली है जो इस मॉडल को विशेष सेफ्टी देने वाला है।

Rajdoot Bike में मिलने वाले इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको इस धाकड़ बाइक में 175 सीसी के बेजोड़ मजबूत इंजन देखने को मिल जाएगा जो की जंगल की कच्ची सड़को में भी सरपट चलने में सक्षम होगा, इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नई राजदूत बाइक में आपको और भी अपग्रेड इंजन और बेहतरीन फीचर्स दिए जायेंगे।

Rajdoot Bike में मिलेंगा शानदार माइलेज

Rajdoot Bike के शानदार माइलेज के बारे में बात की जाए तो ये बाइक अपने 175 सीसी के दमदार इंजन की मदद से लगभग 35 kmpl का लाजवाब माइलेज दिया जाएगा।

80 के दशक की लोकप्रिय Rajdoot बाइक जल्द देंगी मार्किट में दस्तक, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे लक्जरी फीचर्स, जाने कीमत

Rajdoot Bike की अनुमानित कीमत

Rajdoot Bike की अनुमानित कीमत की बात करे तो इस धाकड़ बाइक की कीमत लगभग 1 लाख से 1.50 लाख रूपए के बिच हो सकती है कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नई राजदूत बाइक को कंपनी अगले साल 2025 तक मार्केट में पेश कर सकती है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button