मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

सतना जिले के खरमसेड़ा भजन मंडली के कला प्रदर्शन पर झूमने लगते हैं लोग

सतना।।सतना जिले के अमरपाटन तहसील अंतर्गत ग्राम खरमसेड़ा मंडली के यंगस्टर्स आज के बदलते परिवेश में भी गीत-संगीत को भारतीय रंग में रंगे हुए हैं। आजकल रीमिक्स गाने, हिप-हॉप डांस और ऑर्केस्ट्रा में नई-नई तकनीकें आ गई हैं, वहीं दूसरी ओर खरमसेड़ा के युवाओं का रुझान आज भी भजन, ढोल, मंजीरा और झांझ बजाने की ओर है। उनकी अपनी भजन मंडली है जो, विभिन्न स्थानों पर जाकर मानस, रामायण गाते हैं। ये युवा अपनी परंपरा को जीवित रखते हुए लाइफ में कुछ हटकर करने की इच्छा रखते हैं। सोशल मीडिया पर व्यस्तता के बाद भी उनका ध्यान धार्मिक कार्यक्रमों की तरफ बढ़ रहा है।

इनमें से सभी के गुरु विशंभर पटेल प्रसिद्धिगी इतनी की अन्य जिलों से भी बुलावा आता है गांव घर में तो इनके बिना कार्यक्रम ही अधूरा सा रहता है। राजा पटेल हारमोनियम मास्टर उभरता हुआ अमरपाटन क्षेत्र मैं आयोजित रामायण भजन कार्यक्रम में पूछ परख। रंजन पटेल ढोलकी मास्टर इनके नन्हे हाथों में मानो जादू है, ढोलक थाप पर सामने वाले को झूमने पर मजबूर करने की कला।

यह भी पढ़े – Satna में हुआ फैशन शो का आयोजन,कई जिले के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रघुवीर पटेल अजय पटेल और भी अन्य लोग इनकी भी कला के लोग दीवाने हैं। खास बात यह है कि इन सभी की जुगलबंदी में ही सामने वाले दर्शक मंत्रमुग्ध होकर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। अपनी मंडली के साथ क्षेत्र में में जाकर मानस, रामायण और भजन कार्यक्रम तो करते ही हैं, साथ ही वे जगराताें में भी जाते हैं।

Article By Rakesh Patel

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button