क्रिकेटखेलमध्यप्रदेशविंध्यसतना

Satna News : क्रिकेट में नागौद का लाल नेपाल में करेगा धमाल

Satna News : सतना जिले के युवाओं के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है समय-समय पर जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा से सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में जिले का परचम लहराया है. उपलब्धि के इसी क्रम को जिले के नागौद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरी के निवासी आराध्य त्रिपाठी ने बढ़ाया है.

Satna News : क्रिकेट में नागौद का लाल नेपाल में करेगा धमाल
Satna News : क्रिकेट में नागौद का लाल नेपाल में करेगा धमाल

आराध्य का चयन ‘भारतीय टेनिस बॉल अंदर– 19 क्रिकेट’ मैं हुआ है, और अब वह नेपाल में सतना जिले का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. बता दें आराध्य त्रिपाठी पुत्र श्री बालकृष्ण त्रिपाठी नागौद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरी के निवासी है, आराध्य के पिता नागौद न्यायालय में अपर लोक अभियोजक पद पर पदस्थ हैं और इनकी माता डॉ शिखा त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर हैं.

Satna News : क्रिकेट में नागौद का लाल नेपाल में करेगा धमाल
Satna News : क्रिकेट में नागौद का लाल नेपाल में करेगा धमाल

आराध्य नेपाल के पोखरा में होने जा रहे “अंडर-19 साउथ एशियन टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 -25” में भारतीय टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे, यह टूर्नामेंट दिनांक 29 दिसंबर 2024 से दिनांक 1 जनवरी 2025 तक खेला जाएगा.

आराध्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच सौरभ सिंह बघेल को दिया है और बड़े भाई आरग्य त्रिपाठी को अपना मार्गदर्शक बताया है. उन्होंने अपनें मित्रों को भी अपनी सफलता का भागीदार बताया है, आराध्य की इस सफलता पर उनके नाना -नानी डॉ. वाई डी त्रिपाठी , श्रीमती नर्मदा त्रिपाठी एवं परिवार के सदस्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Rishi Raj Shukla

ऋषि राज शुक्ला (पत्रकार) - फिल्में अच्छी लगती है, राजनीति आकर्षित करती है, अपराधियों को छोड़ना नहीं चाहता, सवाल करना आदत है और पत्रकारिता के बिना जी नहीं सकता ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button