मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज
Cancer Sanket App : कैंसर संकेत एप से कर सकते हैं कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच
Cancer Sanket app : रीवा में आयोजित विशाल शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच और उपचार की सुविधा दी जायेगी। कैंसर रोग के प्रारंभिक लक्षणों की जांच के लिए इंदौर कैंसर फाउंडेशन द्वारा कैंसर संकेत एप बनाया गया है।
इसे एनड्रायड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से सरलता से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें पांच तरह के कैंसरों की पहचान की सुविधा है। इन कैंसरों के प्रारंभिक लक्षणों से जुड़े सवाल एप द्वारा पूछें जाते हैं। इन सवाल में उत्तर यदि हाँ में आ रहे हैं तो कैंसर की जांच अवश्य करायें। कैंसर संकेत एप के माध्यम से मुहं एवं गले के कैंसर, स्तन कैंसर, फेफड़े के कैंसर, बड़ी आंत, कोलन कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर की जांच की सकती है।