Tesla Electric : 15 जुलाई से भारत में टेस्ला की शुरुआत अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) अब आधिकारिक रूप से भारत में अपने कदम रखने जा रही है। 15 जुलाई 2025 को मुंबई में कंपनी अपना पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ लॉन्च करेगी। यह सेंटर न केवल टेस्ला की मौजूदगी का प्रतीक बनेगा बल्कि यह भारत में कंपनी की सेल्स और सर्विस की दिशा में पहला बड़ा कदम होगा।
ग्राहकों के लिए खास अनुभव
मुंबई में खुलने वाला यह शोरूम एक तरह का एक्सपीरियंस सेंटर होगा जहां ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को नजदीक से देख सकेंगे। साथ ही इच्छुक ग्राहक टेस्ट ड्राइव का भी आनंद ले सकेंगे। यह सेंटर कंपनी की तकनीक, डिजाइन और इनोवेशन को ग्राहकों के सामने पेश करने का जरिया बनेगा।
भारत में निवेश की शुरुआत
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला भारत में लंबे समय से एंट्री की तैयारी कर रही थी। सरकार की नई ईवी (EV) नीति और टैरिफ में रियायत के बाद कंपनी ने भारत में व्यापार शुरू करने का फैसला लिया। मुंबई में पहला सेंटर खुलने के बाद कंपनी अन्य शहरों जैसे दिल्ली और बेंगलुरु में भी अपनी मौजूदगी बढ़ा सकती है।
मेक इन इंडिया की ओर इशारा
कई रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला भारत में भविष्य में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की भी योजना बना रही है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को भी एक नई दिशा मिलेगी। टेस्ला की एंट्री को ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
भारतीय बाजार में मुकाबला होगा तेज
भारत में पहले से ही टाटा, महिंद्रा, MG, और BYD जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मौजूद हैं। अब टेस्ला की एंट्री से इस प्रतिस्पर्धा में और तेजी आएगी। वहीं लग्जरी इलेक्ट्रिक कार चाहने वालों को अब टेस्ला जैसा ग्लोबल ब्रांड भी देश में उपलब्ध होगा।
