रतलाम में पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला, 18 टांके, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम में पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला, 18 टांके, पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्नी मुस्कान अपने पति फिरोज पर चाकू से हमला करती दिखाई दे रही है। इस हमले में फिरोज के हाथ सहित दो स्थानों पर गंभीर चोटें आई हैं, जहां डॉक्टरों ने 18 टांके लगाए हैं। यह घटना रतलाम जिले की सैलाना तहसील के सैलाना नगर स्थित कालीका माता मोहल्ले की है। वीडियो के वायरल होने के बाद सैलाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है।

चार साल से चल रहा था पति-पत्नी में विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फिरोज और मुस्कान के बीच पिछले चार वर्षों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते मुस्कान अपने मायके में रह रही थी। घटना वाले दिन किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्कान हाथ में चाकू लेकर फिरोज पर हमला कर रही है और फिरोज खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान एक छोटी बच्ची भी अपनी मां को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद मुस्कान ने हमला कर दिया, जिससे फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गए।

रतलाम में पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला, 18 टांके, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इलाज के बाद पति को मिली छुट्टी, दोनों पर मामला दर्ज

घटना के बाद घायल फिरोज को इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उनके हाथ में आठ टांके लगाए गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद फिरोज को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। पुलिस ने फिरोज की शिकायत पर आरोपी पत्नी मुस्कान के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने फिरोज के खिलाफ भी जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सैलाना पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पति सैलाना बाजार में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी

फिरोज सैलाना बाजार में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से पति-पत्नी के आपसी विवाद का है, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग पति-पत्नी के बीच बढ़ते विवाद को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो दोनों पक्षों की काउंसलिंग भी करवाई जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें