इस समय एक नया IPO ग्रे मार्केट में जोरदार धमाल मचा रहा है। 22 जुलाई को इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में 85 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। इससे निवेशकों को 35.86 प्रतिशत का लाभ मिलने की उम्मीद है। इस IPO का इश्यू प्राइस 237 रुपये रखा गया है और निवेशक इसमें 23 जुलाई से बोली लगा सकेंगे। खास बात यह है कि इच्छुक निवेशक पहले से ही इसमें प्री-एप्लाई के जरिए निवेश कर सकते हैं, ताकि अलॉटमेंट में उनका मौका बढ़ सके।
GMP इलेक्ट्रॉनिक्स IPO के डिटेल्स
इस IPO का प्राइस बैंड 225 रुपये से 237 रुपये के बीच तय किया गया है। इसकी सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए निवेशकों को 63 शेयरों का एक लॉट लेना होगा, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 14,931 रुपये का करना पड़ेगा। साथ ही रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश इसमें कर सकते हैं। चूंकि यह मेनबोर्ड कैटेगरी का IPO है, इसलिए इसमें जोखिम कम माना जा रहा है। इस IPO का रजिस्ट्रार Bigshare Services Private Limited है, जो निवेश प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाने का कार्य करेगा।
क्या काम करती है कंपनी?
इस कंपनी के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, यह कंपनी रिटेल और कॉरपोरेट दोनों तरह की सेवाएं प्रदान करती है। यह अपने ग्राहकों को मुख्य रूप से रीफर्बिश्ड लैपटॉप और डेस्कटॉप उपलब्ध कराती है। कंपनी का उद्देश्य क्वालिटी के साथ टेक्नोलॉजी को सुलभ, किफायती और सतत बनाना है। आज की बढ़ती डिजिटल जरूरतों के बीच कंपनी की यह रणनीति उसके बिजनेस मॉडल को मजबूत बनाती है, जिससे निवेशकों को भविष्य में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
रिटेल निवेशकों को कितने लॉट खरीदने चाहिए?
किसी भी IPO में निवेश केवल रिटेल निवेशक ही नहीं, बल्कि विभिन्न प्रकार के निवेशक करते हैं और सबकी अपनी निवेश सीमा निर्धारित होती है। रिटेल निवेशक के लिए एक लॉट (63 शेयर) लेना बेहतर रहेगा, जिससे न्यूनतम 14,931 रुपये का निवेश कर वे शुरुआत कर सकते हैं। मेनबोर्ड कैटेगरी में कोई भी रिटेल निवेशक 15 हजार रुपये से अधिक निवेश नहीं कर सकता, जिससे जोखिम सीमित रहता है और निवेशक सुरक्षित ढंग से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा सकते हैं।
