Ankita Lokhande: प्रेग्नेंसी की खबर ने बढ़ाया फैंस का इंतजार, लेकिन विक्की जैन का जवाब पलट सकता है सोच

Ankita Lokhande: प्रेग्नेंसी की खबर ने बढ़ाया फैंस का इंतजार, लेकिन विक्की जैन का जवाब पलट सकता है सोच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ankita Lokhande: टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों की केमिस्ट्री जितनी शानदार है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लोग काफी उत्साहित रहते हैं। हाल ही में यह खबर तेजी से फैली कि यह कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है। इस चर्चा को तब और हवा मिल गई जब ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट पर अंकिता ने कृष्णा अभिषेक से कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई और हर तरफ यही कयास लगाए जाने लगे कि यह जोड़ी जल्दी ही खुशखबरी देने वाली है।

क्या वाकई मां बनने वाली हैं अंकिता? विक्की ने बताई सच्चाई

लोगों के मन में उठते सवालों के बीच अब खुद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। अपने एक व्लॉग वीडियो में दोनों ने अपनी पहली डेट से लेकर पारिवारिक चर्चाओं तक कई निजी बातों को साझा किया। इस वीडियो में अंकिता ने कहा, “बहुत टाइम से यह न्यूज चल रही है कि मैं कब प्रेग्नेंट होऊंगी। पूरा परिवार इस टॉपिक पर लगा हुआ है। बातें चल रही हैं, चल ही रही हैं। मैं तो थक गई हूं ये सवाल सुन-सुनकर।” इससे साफ हो गया कि फिलहाल अंकिता प्रेग्नेंट नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के प्रोमो में जो उन्होंने कहा था, वो मजाक में कहा गया था और उसे गंभीरता से ले लिया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकिता का टीवी से बॉलीवुड तक का यादगार सफर

अंकिता लोखंडे ने सालों पहले ‘पवित्र रिश्ता’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा था और घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। उनके अभिनय ने उन्हें एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया था। बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली और कंगना रनौत के साथ ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में दमदार किरदार निभाया। इसके बाद वे ‘बागी 3’ में भी नजर आईं। साल 2024 में आई फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रंदीप हुड्डा के साथ उनकी परफॉर्मेंस को भी सराहा गया। वहीं उनके पति विक्की जैन एक सफल बिजनेसमैन हैं और इंडस्ट्री से बाहर के होने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।

प्यार और मज़बूती से भरा रिश्ता

दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाले अंकिता और विक्की की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक और मज़ेदार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं जिससे उनके फैंस को उनके बीच का प्यार और बॉन्डिंग साफ नजर आती है। चाहे रियलिटी शोज हों या उनके व्लॉग्स, दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ मज़ाकिया अंदाज में नजर आते हैं। प्रेग्नेंसी की अफवाहों को भी उन्होंने उसी स्टाइल में हैंडल किया और बड़े ही प्यार से सच्चाई सामने रख दी। इससे यह भी जाहिर हो गया कि दोनों मीडिया और पब्लिक अटेंशन को बहुत संतुलित तरीके से हैंडल करना जानते हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें