Gaza Airstrike: गाजा में एक बार फिर से भयानक हवाई हमला हुआ है जिससे पूरी रात दहशत का माहौल बना रहा। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार की रातभर एयरस्ट्राइक जारी रही और इस दौरान कम से कम 82 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इनमें से 38 लोग ऐसे थे जो किसी तरह की मदद का इंतजार कर रहे थे। अभी तक इस हमले पर इज़राइली सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले रविवार को भी गाजा पट्टी को निशाना बनाया गया था जिसमें कई लोगों की जान गई थी।
मदद का इंतजार कर रहे लोगों पर भी हमला
गाजा पट्टी में राहत सामग्री पहुंचाने वाली जगहों को भी इस हमले का निशाना बनाया गया। इसमें गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन से जुड़े पांच लोगों की जान चली गई। वहीं दूसरी ओर राहत सामग्री के इंतजार में बैठे 33 लोग भी इस हमले में मारे गए। गाजा में जरूरतमंद लोगों तक ट्रकों के जरिए खाने-पीने का सामान और जरूरी चीजें पहुंचाई जाती हैं लेकिन जब लोग लाइन में खड़े होकर मदद का इंतजार कर रहे थे तभी उन्हें निशाना बना लिया गया जिससे इलाके में मातम का माहौल फैल गया।
स्कूल पर हमला, महिलाएं और बच्चे भी शिकार
इस हमले की जानकारी गाजा के नागरिक सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अल-मुगैय्यर ने दी। उन्होंने एएफपी को बताया कि गाजा के पश्चिमी हिस्से अल-रिमाल में स्थित मुस्तफा हाफिज स्कूल पर इजरायली हवाई हमले किए गए जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला तब हुआ जब लोग स्कूल में शरण लिए हुए थे। ऐसे में यह हमला और भी दर्दनाक बन गया है क्योंकि इसमें उन लोगों की जान गई जो पहले से ही बेघर और असहाय थे।
लगातार हमलों से गाजा में तबाही का मंजर
रविवार को भी इजरायल की सेना ने गाजा के कई इलाकों में जोरदार हमला किया था जिसमें कम से कम 21 फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी। इस दौरान इजरायली सेना ने उत्तरी और गाजा सिटी के कई हिस्सों को खाली करने का आदेश दिया था ताकि बड़े सैन्य ऑपरेशन किए जा सकें। गाजा के नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बासल ने जानकारी दी थी कि इजरायली फाइटर जेट्स ने बेघर लोगों के तंबुओं और घरों को भी निशाना बनाया था। इसमें महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हुई थी। इन हमलों में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं।
