Shukrawar Ke Upay: अगर आपकी कोई मनोकामना लंबे समय से अधूरी है या जीवन में तरक्की नहीं मिल रही तो शुक्रवार का दिन आपके लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है। इस दिन मां लक्ष्मी और हनुमान जी से जुड़े कुछ आसान लेकिन असरदार उपाय करके आप अपने जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। विशेष रूप से नौकरी में दिक्कत हो या पैसों की तंगी हो, शुक्रवार के ये उपाय बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं।
हनुमान मंदिर से जुड़े उपायों का चमत्कारी असर
अगर आपकी कोई ख्वाहिश पूरी नहीं हो रही तो शुक्रवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं। वहां उनके चरणों का सिंदूर लें और हर पत्ते पर तिलक लगाते हुए अपनी इच्छा को दोहराएं। इसके बाद सारे पत्ते हनुमान जी को अर्पित करें। अगर आपको जीवन में जमीन या मकान का लाभ चाहिए तो शुक्रवार को लाल रंग का चोला हनुमान जी को चढ़ाएं। अगर भाई का साथ नहीं मिल रहा है तो शुक्रवार को मंदिर में चीनी दान करें। यह छोटा सा उपाय आपके रिश्तों को मजबूत कर सकता है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के विशेष टोटके
अगर आप भाग्यवृद्धि चाहते हैं तो शुक्रवार को एक रुपये का सिक्का मां लक्ष्मी के सामने रखें और उनकी विधिवत पूजा करें। फिर उस सिक्के को भी मां की तरह पूजें और अगले दिन उसे लाल कपड़े में बांधकर हमेशा अपने पास रखें। इसी प्रकार अगर धन की वृद्धि चाहते हैं तो एक छोटे मिट्टी के बर्तन में चावल भरें और ऊपर एक रुपये का सिक्का और हल्दी की गांठ रखें। फिर उसे ढक्कन लगाकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर किसी मंदिर के पुजारी को दान करें। इससे आपके घर में धन की वर्षा हो सकती है।
शुक्रवार को करें ये खास उपाय, शांति और सुख दोनों मिलेगा
अगर जीवन में मंगल से जुड़ी परेशानियां हैं तो शुक्रवार को किसी नाई या दर्जी को चॉकलेट गिफ्ट करें। अगर वैवाहिक जीवन में कोई तीसरा व्यक्ति बाधा बन रहा है तो एक मुट्ठी मसूर दाल लेकर अपने जीवनसाथी से सात बार छुवाकर किसी साफ बहते पानी में प्रवाहित करें। अगर मानसिक शांति चाहते हैं तो शुक्रवार को हनुमान मंदिर जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं और उनके दाहिने पैर का सिंदूर लेकर तिलक करें। इससे आसपास का माहौल शांत और सकारात्मक बनता है।
