Stocks: भारत और अमेरिका ने एक बड़ी रक्षा साझेदारी की ओर कदम बढ़ाया है। दोनों देश इस साल के अंत तक 10 साल की डिफेंस फ्रेमवर्क डील पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। जैसे ही इस खबर ने सुर्खियां बनाईं वैसे ही शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल शुरू हो गई। निवेशकों में नई उम्मीदें जगीं और शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली। खास तौर पर Nifty India Defense Index में शामिल कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।
किन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी
इस डिफेंस फ्रेमवर्क की खबर के बाद Data Patterns (India), Cyient DLM, BEML, HAL, Dynamatic Technologies, Paras Defence and Space Technologies और Mazagon Dock Shipbuilders जैसी कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। पूरे इंडेक्स में 0.65 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। खास बात यह रही कि इन कंपनियों में निवेशकों ने तेजी से दिलचस्पी दिखाई और भविष्य के लिए भरोसा जताया। अमेरिका और भारत के बीच होने वाला यह करार केवल सामरिक स्तर पर ही नहीं बल्कि आर्थिक और औद्योगिक स्तर पर भी असर डालेगा।
किन कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी
हालांकि कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिनके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। Bharat Dynamics, Unimec Aerospace and Manufacturing, Astra Microwave Products, Mishra Dhatu Nigam, DCX Systems और Zen Technologies जैसी कंपनियों में 0.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। यह गिरावट आंशिक रूप से मुनाफा वसूली का असर भी हो सकती है क्योंकि हाल के महीनों में डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में लगातार तेजी बनी हुई थी।
क्या है डील का असली असर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा अधिकारी पीट हेगसेथ के बीच हुई बातचीत में इस 10 साल के डिफेंस फ्रेमवर्क को लेकर सहमति बनी है। इसके तहत रणनीतिक और सैन्य सहयोग को और मजबूत किया जाएगा। खास बात यह रही कि राजनाथ सिंह ने GE F404 इंजन की डिलीवरी को तेज करने की मांग की जो तेजस लड़ाकू विमान में इस्तेमाल होता है। साथ ही HAL और अमेरिका की GE Aerospace के बीच F414 जेट इंजन के संयुक्त निर्माण की डील को भी जल्द अंतिम रूप देने की बात कही गई। इससे HAL जैसे भारतीय डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में मजबूती आने की पूरी संभावना है। आने वाले दिनों में HAL, BHEL, BEL, Paras Defense, Mazagon Dock जैसी कंपनियों पर निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी।
