IND vs ENG: शुभमन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की संदिग्ध हरकत पर मचा बवाल, स्टिवन फिन ने उठाई आवाज

IND vs ENG: शुभमन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की संदिग्ध हरकत पर मचा बवाल, स्टिवन फिन ने उठाई आवाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 114 रन बनाए। वहीं यशस्वी जयसवाल ने भी 87 रनों की दमदार पारी खेली। भारत की पारी के दौरान गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली लेकिन दिन का अंत भारतीय टीम के पक्ष में रहा।

शॉर्ट बाउंड्री पर उठे सवाल और इंग्लैंड की चालबाज़ी

मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम पर एक अजीब तरह की चालबाज़ी करने का आरोप सामने आया। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीवन फिन ने एक बयान में दावा किया कि एजबेस्टन मैदान की बाउंड्री को जानबूझकर छोटा कर दिया गया है। बीबीसी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह बाउंड्री लाइन के करीब गए और उन्हें यह काफी छोटी लगी। फिन ने कहा कि इंग्लैंड टीम आक्रामक बल्लेबाज़ी करती है और उन्हें चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने में इससे फायदा हो सकता है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है कि क्या इंग्लैंड टीम मैच को अपने पक्ष में करने के लिए मैदान की सीमाओं से छेड़छाड़ कर रही है।

शुभमन गिल की कप्तानी पारी ने जीता दिल

पहले दिन अगर किसी ने सबसे ज़्यादा वाहवाही बटोरी तो वो रहे टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल। उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए शतक पूरा किया और दिन के अंत तक नाबाद रहे। उनकी 114 रनों की पारी में शानदार ड्राइव्स और क्लासिक स्ट्रोक्स देखने को मिले। यशस्वी जयसवाल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 87 रन बनाए। हालांकि KL राहुल जल्दी आउट हो गए और करुण नायर भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत ने 25 रन का योगदान दिया लेकिन फिर अपना विकेट गंवा बैठे। जडेजा और गिल के बीच अभी भी मजबूत साझेदारी बनी हुई है।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी लेकिन इंग्लैंड की चालों से सतर्क रहना होगा

भारतीय टीम ने पहले दिन जो मजबूत स्कोर खड़ा किया है, वो मैच में दबदबा कायम रखने के लिए बेहद अहम है। लेकिन इंग्लैंड की तरफ से आई ‘छोटी बाउंड्री’ जैसी खबरें इस बात का संकेत हैं कि विपक्षी टीम हर हथकंडा अपनाने को तैयार है। टीम इंडिया को इस टेस्ट को जीतने के लिए केवल रन नहीं बल्कि रणनीति में भी आगे रहना होगा। अगर शुभमन गिल इसी तरह डटे रहे और जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी उनका साथ देते रहें, तो भारत पहली पारी में 450 के पार जा सकता है। यह मैच केवल बल्लेबाज़ों का नहीं बल्कि दिमागी लड़ाई का भी बनता जा रहा है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें