Shanaya Kapoor: पहली फिल्म के प्रमोशन में पहुंचीं शनाया कपूर, स्टाइल से जीता दिल लेकिन हुआ कुछ हैरान कर देने वाला

Shanaya Kapoor: पहली फिल्म के प्रमोशन में पहुंचीं शनाया कपूर, स्टाइल से जीता दिल लेकिन हुआ कुछ हैरान कर देने वाला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Shanaya Kapoor: शनाया कपूर अब 25 साल की हो चुकी हैं और अपनी पहली फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी होने के साथ-साथ अब वो एक्ट्रेस के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने वाली हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है जिसमें उनके साथ एक्टर विक्रांत मैसी भी लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक इवेंट रखा गया था जहां शनाया अपनी खूबसूरत अंदाज़ में पहुंचीं। लेकिन इस दौरान उनके साथ एक ऐसा वाकया हो गया जिसे देखकर लोग हैरान भी हुए और उनकी तारीफ भी करने लगे।

साड़ी में दिखा शनाया का स्टाइलिश लुक और आत्मविश्वास

इस प्रमोशनल इवेंट में शनाया कपूर ने पीले रंग की जालीदार साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया। यह ब्लाउज़ एक मोती की डोरी पर टिका हुआ था जो बेहद नाजुक और स्टाइलिश डिजाइन में था। शनाया का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी उनके लुक के चर्चे होने लगे। लेकिन जैसे ही वह स्टेज से नीचे उतर रही थीं, तभी अचानक वह डोरी टूट गई और एक अजीब स्थिति बन गई। हालांकि उनका ब्लाउज़ काफी फिटेड था इसलिए वह फिसला नहीं और किसी बड़ी परेशानी से बचाव हो गया। हाथ में माइक और दूसरी ओर टूटी हुई डोरी को संभालती हुई शनाया की वीडियो वायरल हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Oops मोमेंट टला, पर स्टाइल और सूझबूझ ने जीता दिल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शनाया इस दौरान थोड़ी असहज हो जाती हैं लेकिन फिर भी उन्होंने जिस तरह आत्मविश्वास से इस स्थिति को संभाला वह काबिले तारीफ है। उनकी टीम का एक सदस्य भी तुरंत मदद के लिए पहुंचा और ब्लाउज़ की डोरी को संभालने में उनका साथ दिया। ये सब उस वक्त हुआ जब शनाया मंच से नीचे उतर रही थीं और इस वक्त उनके साथ उनके पिता संजय कपूर भी मौजूद थे। एक वीडियो में यह भी दिखा कि संजय कपूर अपनी बेटी का हाथ पकड़कर उन्हें नीचे ला रहे हैं। यह नज़ारा बाप-बेटी की मजबूत बॉन्डिंग को दर्शाता है। इस तरह से शनाया ने बिना घबराए और बड़ी समझदारी से एक बड़े अपमानजनक पल को टाल दिया।

फिल्म से पहले इवेंट ने बढ़ाई पॉपुलैरिटी

शनाया की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और यह फिल्म 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के ज़रिए शनाया कपूर अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी जैसे दमदार अभिनेता की मौजूदगी कहानी को और मज़बूत बनाती है। लेकिन प्रमोशनल इवेंट में जिस तरह शनाया ने आत्मविश्वास और समझदारी दिखाई है, उससे लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता पहले से ही बढ़ गई है। उनके लुक्स, स्टाइल और ग्रेस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और यह उनके करियर की अच्छी शुरुआत साबित हो सकती है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें