राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक नया मोड़ आ गया है। असम पुलिस ने अब राजा की बहन Srishti Raghuvanshi के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर दी है। दरअसल, राजा की हत्या के बाद सृष्टि ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट डाले थे जिनमें से कुछ पर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति जताई है। पुलिस का कहना है कि इन पोस्टों में कुछ बातें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हैं और क्षेत्रीय भाषा को लेकर विवाद भड़काने वाली भी मानी जा रही हैं। इन्हीं आधारों पर सृष्टि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए गुवाहाटी बुलाया है और नोटिस में लिखा है कि जांच के सिलसिले में आपके जवाब जरूरी हैं।
सृष्टि का दावा था – राजा की आहुति दी गई, गुवाहाटी में हुआ था तंत्र विद्या
Srishti Raghuvanshi ने एक पोस्ट में दावा किया था कि उसके भाई राजा की असम में बलि दी गई। उसने यह भी कहा था कि सोनम राजा को काले जादू के लिए गुवाहाटी ले गई थी। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया और कई लोग इसे असम और उत्तर भारत के बीच सांस्कृतिक टकराव के रूप में देखने लगे। सृष्टि की पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है। हालांकि, राजा की लाश मिलने और सोनम की असलियत सामने आने के बाद सृष्टि ने अपने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने और सामाजिक विद्वेष फैलाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
राजा के भाई विपिन की सख्त मांग – गोविंद का हो नार्को टेस्ट
इस पूरे मामले में अब सोनम का भाई गोविंद भी शक के घेरे में आ गया है। जो गोविंद पहले राजा की मां उमा को गले लगाकर रो रहा था, अब राजा के परिवार का कहना है कि वह दिखावा कर रहा था। राजा के भाई विपिन ने गोविंद को गद्दार बताते हुए कहा है कि उसका भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने दावा किया है कि वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर नार्को टेस्ट की मांग करेंगे। उनका कहना है कि यह मामला केवल हत्या का नहीं बल्कि मानव बलि का है और इसमें सोनम, उसका भाई गोविंद, राज और देवी सिंह सभी शामिल हैं। इन सभी को जांच के घेरे में लाकर नार्को टेस्ट कराना बेहद जरूरी है।
रघुवंशी परिवार का आरोप – सुनियोजित साजिश है यह हत्या
रघुवंशी परिवार का कहना है कि राजा की हत्या कोई सामान्य वारदात नहीं है बल्कि एक सुनियोजित साजिश है जिसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं। पहले तो सोनम और उसका परिवार राजा को गुवाहाटी लेकर गया और फिर वहां उसकी हत्या कर दी गई। परिवार को शक है कि इस हत्या के पीछे कोई धार्मिक या तांत्रिक वजह है और इसे एक बड़े प्लान के तहत अंजाम दिया गया। अब जब सृष्टि ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं तो पुलिस ने उसके खिलाफ ही मुकदमा कर दिया। परिवार का कहना है कि असली दोषियों को पकड़ने की बजाय पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है जो न्याय की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है और अब सबकी निगाहें इस केस की अगली कड़ी पर टिकी हैं।
