Uttarakhand News: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में बुधवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। फाकोट के पास टचला मोड़ पर एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक में कांवड़ भंडारे का सामान ले जाया जा रहा था और इसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा कांवड़िये सवार थे। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक पूरी तरह पलट गया और कई लोग उसके नीचे दब गए। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
चार साल के मासूम को नहीं आई एक खरोंच, लोगों ने कहा चमत्कार
इस दर्दनाक हादसे में जहां चारों ओर चीख-पुकार मची हुई थी, वहीं एक चार साल का मासूम बच्चा भी ट्रक में मौजूद था। बच्चे का नाम नाकुल बताया गया है। हैरानी की बात ये रही कि नाकुल को इस भीषण दुर्घटना में एक खरोंच तक नहीं आई। जब बचाव दल ने नाकुल को सुरक्षित बाहर निकाला, तो सभी की आंखें नम हो गईं। लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया और कहा कि ये तो किसी दैवीय शक्ति का संरक्षण ही था। बाकी लोगों के शव खून से लथपथ थे और ट्रक का मलबा चारों ओर फैला हुआ था, लेकिन नाकुल का पूरी तरह सुरक्षित बच जाना सबको हैरान कर गया।
हरिद्वार जा रहे थे श्रद्धालु, चार को एम्स ऋषिकेश रेफर
मृतक और घायल सभी कांवड़िये दिल्ली और हरियाणा से हरिद्वार कांवड़ भंडारे में सेवा देने जा रहे थे। सेवा भाव से भरे इन लोगों की यात्रा का अंत इस भयानक हादसे से हुआ। हादसे के बाद पुलिस और राहत दल ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और गंभीर रूप से घायल लोगों को फाकोट अस्पताल भेजा गया, जबकि चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। हादसे में जिन तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनकी पहचान विक्की, सुनील सैनी और संजय के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
अभी तक हादसे की असली वजह साफ नहीं, ब्रेक फेल या ढलान पर संतुलन बिगड़ा
नरेन्द्र नगर थाने के प्रभारी संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा सुबह करीब 9 बजे फाकोट और जाजल के बीच टचला के पास हुआ। टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने भी पुष्टि की कि हादसा खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे हुआ। अभी तक ट्रक के पलटने की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि ट्रक ढलान पर नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और सभी को मलबे के नीचे से बाहर निकाला गया। प्रशासन हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
