Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की टेस्ट यूनिफॉर्म का सबसे अहम हिस्सा मानी जाती है ‘बैगी ग्रीन कैप’। ये सिर्फ एक टोपी नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के हर टेस्ट खिलाड़ी के लिए गर्व और समर्पण का प्रतीक है। ये कैप किसी भी खिलाड़ी को तभी दी जाती है जब वो टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करता है। इसलिए जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की ये कीमती टोपी वेAस्टइंडीज में खो गई तो ये खबर पूरे क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाली बन गई।
पैट कमिंस की नई बैगी ग्रीन टेस्ट कैप हुई गायब
पैट कमिंस ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नई बैगी ग्रीन कैप प्राप्त की थी जिसे उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले रोस्टन चेस के साथ फोटो सेशन में पहना था। लेकिन मैच के दिन, टॉस से ठीक 10 मिनट पहले, जब उन्हें ये कैप पहननी थी, वो टोपी कहीं नहीं मिली। कमिंस और टीम के सपोर्ट स्टाफ ने पूरी कोशिश की लेकिन ये कैप उन्हें अब तक नहीं मिली।
🪙Toss result: Australia win the toss & will bat first in the opening Test.🏏#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/w5zs3t1u4V
— Windies Cricket (@windiescricket) June 25, 2025
डेविड वॉर्नर के साथ भी हो चुका है ऐसा हादसा
ये पहली बार नहीं है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बैगी ग्रीन कैप खोई हो। साल 2024 में डेविड वॉर्नर की आखिरी टेस्ट सीरीज़ से पहले उनकी बैगी ग्रीन कैप भी गायब हो गई थी। उस समय वॉर्नर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद मांगी थी और बाद में उनकी कैप सुरक्षित वापस मिल गई थी। अब पैट कमिंस के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है जिससे टीम के फैंस चिंतित हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज़ दौरे पर है और उसने पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है लेकिन अब उनके कैप के गायब होने की घटना से एक व्यक्तिगत चिंता जरूर उभर कर आई है। दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से खेला जाना है और उससे पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पैट कमिंस को उनकी बैगी ग्रीन कैप वापस मिलती है या नहीं।
बैगी ग्रीन की अहमियत और उम्मीदें
बैगी ग्रीन कैप सिर्फ एक कपड़ा नहीं बल्कि एक भावना है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की विरासत और परंपरा को दर्शाती है। हर खिलाड़ी इसे बेहद सहेजकर रखता है। कमिंस जैसे खिलाड़ी के लिए यह कैप एक प्रतीक है उनके संघर्ष, कड़ी मेहनत और कप्तानी के सफर का। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जैसे वॉर्नर को उनका खोया हुआ बैगी ग्रीन मिला था वैसे ही पैट कमिंस को भी यह नायाब चीज जल्द वापस मिलेगी।
