Vodafone Idea यानी Vi ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है जिसे Vi Max Family Plan नाम दिया गया है। फिलहाल यह प्लान दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु, पटना और मुंबई जैसे शहरों में शुरू किया गया है जहां Vi ने हाल ही में अपनी 5G सर्विस शुरू की है। इस प्लान की कीमत 871 रुपये है जिसमें एक साथ कई तरह के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान के तहत कुल 120GB डेटा मिलेगा जिसमें प्राइमरी यूज़र को हर महीने 70GB डेटा मिलेगा जबकि फैमिली प्लान में शामिल सेकेंडरी नंबर वाले यूज़र्स को 40GB डेटा दिया जाएगा। बाकी बचे 10GB डेटा को अन्य सदस्य इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी दी जा रही है।
रातभर फ्री डेटा और 400GB डेटा रोलओवर का फायदा
Vi Max फैमिली प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक यूज़र्स अनलिमिटेड डेटा का मज़ा ले सकते हैं यानी उस समय इंटरनेट यूज़ करने पर कोई कटौती नहीं होगी। साथ ही इस प्लान में डेटा रोलओवर की सुविधा भी है जिसमें हर महीने 400GB तक का डेटा अगले महीने के लिए सेव हो सकता है। हर सदस्य के लिए अधिकतम 200GB डेटा रोलओवर की सीमा रखी गई है। इसका मतलब अगर आपने इस महीने पूरा डेटा इस्तेमाल नहीं किया तो वह अगले महीने में जुड़ जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग भी मिलेगी यानी आपको अलग से किसी चार्ज की चिंता नहीं करनी होगी।
OTT का मजा और मोबाइल सुरक्षा भी शामिल
इस फैमिली प्लान में एक और बड़ी खासियत यह है कि यूज़र्स अपनी पसंद के दो OTT ऐप्स को भी चुन सकते हैं। इनमें से यूज़र Amazon Prime Video, JioCinema (Hotstar), SonyLIV, Fancode और Netflix में से कोई भी दो ऐप्स को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा यूज़र्स को Vi Movies & TV ऐप का भी फ्री एक्सेस मिलेगा जिसमें ढेर सारे फिल्में और वेबसीरीज़ मौजूद हैं। कंपनी अपने यूज़र्स को इस प्लान के तहत 12 महीनों के लिए Norton Mobile Security का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है जिससे उनका स्मार्टफोन वायरस और मालवेयर से सुरक्षित रहेगा।
6 और फैमिली मेंबर्स जोड़ने की सुविधा
इस प्लान में एक और बड़ी सुविधा यह है कि प्राइमरी यूज़र अपने फैमिली में 6 और लोगों को इस प्लान में शामिल कर सकता है। हालांकि हर सदस्य को जोड़ने के लिए 299 रुपये का वन टाइम चार्ज देना होगा। यह उन परिवारों के लिए बेहद फायदेमंद है जिनमें हर किसी को अलग डेटा और कॉलिंग की ज़रूरत होती है। एक ही प्लान में सभी को डेटा, कॉलिंग, OTT और सुरक्षा की सुविधा मिल रही है जो इसे अन्य प्लानों से अलग बनाता है। Vi की यह कोशिश है कि परिवार का हर सदस्य एक ही प्लान में जुड़े रहे और उन्हें अलग-अलग रिचार्ज करने की ज़रूरत न पड़े।
