Squid Game Season 3: अगर आप ‘रेड लाइट ग्रीन लाइट’ वाले उस खतरनाक खेल को नहीं भूले हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘स्क्विड गेम’ एक बार फिर लौट रहा है। साउथ कोरिया की इस डिस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। पहले सीजन ने जहां दर्शकों को हिला कर रख दिया था वहीं दूसरे सीजन ने रहस्य और भावनाओं को और गहराया। अब फाइनली ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा और आखिरी सीजन भी रिलीज़ के लिए तैयार है। इस बार भी कहानी उसी खूनी खेल के इर्द-गिर्द घूमेगी जहां जीतने वाले को करोड़ों की इनामी राशि मिलेगी लेकिन हारने वाले को मौत ही नसीब होगी।
कब और कहां देख सकेंगे ‘स्क्विड गेम सीजन 3’?
नेटफ्लिक्स की इस सुपरहिट कोरियन सीरीज का तीसरा सीजन 27 जून को दुनियाभर में स्ट्रीम होने जा रहा है। भारत में इसे दोपहर 12:30 बजे से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। खास बात यह है कि इस बार सभी छह एपिसोड एक साथ रिलीज किए जा रहे हैं यानी फैंस बिना रुके पूरा सीजन एक ही बार में बिंज-वॉच कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है जिसमें कैप्शन में लिखा है, “Good Looks, Good Looks and Good Looks (Can Kill), स्क्विड गेम सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर देखिए 27 जून से।”
Good looks, good looks, and good looks (can kill) ✨👀
Watch Squid Game Season 3, out 27 June, only on Netflix. pic.twitter.com/MA7LThTqE0— Netflix India (@NetflixIndia) June 25, 2025
इस बार की कहानी और ज्यादा डरावनी और इमोशनल होगी
तीसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां सीजन 2 खत्म हुआ था। गी-हुन यानी ली जुंग-जे अब भी फ्रंटमैन के खिलाफ अपनी लड़ाई में नाकाम रहा है। उसके सबसे करीबी दोस्त जंग-बे की हत्या खुद फ्रंटमैन करता है जो असल में खिलाड़ी 001 होता है। अब गी-हुन पूरी तरह से टूट चुका है। उसके अंदर अपराधबोध, गुस्सा और हार का दर्द है। लेकिन इस खूनी खेल में रुकना मना है। जैसे ही नया राउंड शुरू होता है खिलाड़ी फिर से जानलेवा खेलों में उतरते हैं और इस बार चुनौतियां और भी ज्यादा खतरनाक हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या गी-हुन इस बार इस खेल के असली चेहरे को बेनकाब कर पाएगा या खुद भी एक और शिकार बनकर रह जाएगा।
स्टारकास्ट में पुराने चेहरे और नए ट्विस्ट्स
इस सीजन में पहले के कई किरदार दोबारा लौटे हैं और कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे। गी-हुन के किरदार में फिर से ली जुंग-जे नजर आएंगे। वहीं फ्रंट मैन का किरदार ली ब्यूंग-हुन निभा रहे हैं। इसके अलावा वी हा-जून ह्वांग जून-हो के रोल में, यिम सी-वॉन म्यांग-गी (प्लेयर 333), कांग हा-न्यूल डे-हो (प्लेयर 388), पार्क सुंग-हून ह्यून-जू (प्लेयर 120), यांग डोंग-गुन योंग-सिक (प्लेयर 007), कांग ऐ-सिम ग्युम-जा (प्लेयर 149), जो यूरी जून-ही (प्लेयर 222), ली डेविड मिन-सू (प्लेयर 125), रो जे-वोन नाम-ग्यु (प्लेयर 124) और पार्क ग्यू-यंग नो-युल के किरदार में नजर आएंगी।
