Andhra Pradesh Crime News: राजा के बाद तेजेश्वर की भी मौत ने चौंकाया, क्या फिर दोहराया गया वही खूनी प्लॉट

Andhra Pradesh Crime News: राजा के बाद तेजेश्वर की भी मौत ने चौंकाया, क्या फिर दोहराया गया वही खूनी प्लॉट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Andhra Pradesh Crime News: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की खबर से देश अभी उभरा भी नहीं था कि अब आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से एक और खौफनाक वारदात सामने आई है। कुरनूल के पन्यम कस्बे के पास एक युवक की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब शव की पहचान की तो मृतक की पहचान तेजेश्वर के रूप में हुई जो कि पेशे से एक लैंड सर्वेयर था। पहले तो परिवार ने तेजेश्वर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन जांच के दौरान जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला था। तेजेश्वर के परिजनों ने उसकी पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी तिरुमल राव पर हत्या का आरोप लगाया है।

पत्नी और उसके प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश

तेजेश्वर की हत्या का आरोप उसकी पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी बैंक मैनेजर तिरुमल राव पर लगा है। पुलिस जांच में सामने आया कि ऐश्वर्या ने शादी के महज एक महीने के अंदर ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। योजना के तहत उन्होंने तेजेश्वर को ज़मीन की नापजोख के बहाने बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, उसकी गला रेतकर और पेट में चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात में ऐश्वर्या और राव ने तीन गुर्गों को सुपारी देकर शामिल किया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें ऐश्वर्या और तिरुमल राव भी शामिल हैं।

Andhra Pradesh Crime News: राजा के बाद तेजेश्वर की भी मौत ने चौंकाया, क्या फिर दोहराया गया वही खूनी प्लॉट

हत्या के बाद लद्दाख भागने की थी तैयारी

पुलिस के मुताबिक तिरुमल राव को भरोसा था कि तेजेश्वर की गुमशुदगी दर्ज होगी और उसका शव कभी नहीं मिलेगा। बावजूद इसके उसने फरारी का पूरा प्लान तैयार कर लिया था। उसने बैंक से 20 लाख रुपये का लोन लिया था और ऐश्वर्या के साथ लद्दाख भागने की तैयारी कर ली थी। जांच में ये भी सामने आया है कि तिरुमल राव पहले अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बना रहा था जिससे वह ऐश्वर्या के साथ रह सके। पुलिस का यह भी दावा है कि राव का रिश्ता कभी ऐश्वर्या की मां सुजाता से भी था। ऐश्वर्या अपनी मां की गैरमौजूदगी में उसकी जगह नौकरी पर जाती थी और इसी दौरान ऐश्वर्या और राव की नजदीकियां बढ़ीं।

झूठ और धोखे की परतें: हत्या की पूरी कहानी आई सामने

तेजेश्वर और ऐश्वर्या की शादी 18 मई को हुई थी लेकिन उससे पहले फरवरी से जून के बीच ऐश्वर्या और राव के बीच करीब 2000 बार फोन पर बातचीत हुई। शादी के दौरान भी ऐश्वर्या लगातार राव से फोन पर संपर्क में थी। जब ससुराल वालों ने उसे टोका तो उसने बहाना बनाया कि वह अपनी मां से बात कर रही है। तेजेश्वर की गुमशुदगी 18 जून को दर्ज की गई लेकिन तब तक उसकी हत्या हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास ने बताया कि आरोपी तेजेश्वर को कार में ज़मीन की जांच के बहाने ले गए। वह ड्राइवर के पास बैठा था। वहां उसका गला रेतकर और पेट में चाकू मारकर उसकी हत्या की गई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को तिरुमल राव को वीडियो कॉल पर दिखाया और फिर नहर में फेंक दिया।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें