Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल यानी इंडियन कोस्ट गार्ड को अब एक और ताकतवर जहाज मिल गया है जिसका नाम है ‘अदम्य’। यह देश की पहली फास्ट पेट्रोल वेसल (Fast Patrol Vessel – FPV) है जिसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने तैयार किया है। इसे गुरुवार 26 जून को आधिकारिक तौर पर इंडक्शन के बाद कोस्ट गार्ड के बेड़े में शामिल किया गया। यह जहाज 8 फास्ट पेट्रोल वेसल प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है और इसे शामिल करके भारत ने समुद्री सुरक्षा और स्वदेशी निर्माण में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। इसका निर्माण ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के तहत किया गया है।
60% स्वदेशी तकनीक से बनी है ‘अदम्य’
भारतीय तटरक्षक बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी देते हुए लिखा, “भारत ने अपनी समुद्री शक्ति को और मजबूत किया है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने गोवा में पहले फास्ट पेट्रोल वेसल ‘अदम्य’ को बेड़े में शामिल किया है।” यह जहाज 60% से ज्यादा स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है। इसका मतलब यह है कि इसका निर्माण देश की कंपनियों और तकनीशियनों की मदद से हुआ है। यह जहाज खासतौर पर तटीय सुरक्षा, विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) की निगरानी और खोज-बचाव अभियानों (SAR Ops) के लिए इस्तेमाल होगा। यानी अब भारतीय समुद्र क्षेत्र पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होगा।
#India strengthens its maritime might! @IndiaCoastGuard inducts ‘Adamya’, the first Fast Patrol Vessel under the 08 FPV project by @goashipyardltd. With 60% indigenous content, it showcases #AtmanirbharBharat & #MakeInIndia power—boosting coastal security, EEZ patrols & SAR ops.… pic.twitter.com/OaqPIDWzkT
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) June 26, 2025
2024 में हुआ था ‘अदम्य’ का जलावतरण
‘अदम्य’ को 28 अक्टूबर 2024 को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में लॉन्च किया गया था। उसी दिन इस प्रोजेक्ट के तहत एक और जहाज ‘अक्षर’ को भी जल में उतारा गया था। ये दोनों जहाज कुल आठ फास्ट पेट्रोल वेसल्स के उस कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं जो 473 करोड़ रुपये में साइन किया गया था। इन जहाजों का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है जो ऑफशोर परिसंपत्तियों (जैसे समुद्री तेल गैस क्षेत्रों) और द्वीपीय इलाकों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं। इनका मुख्य काम निगरानी, सुरक्षा, गश्त और नियंत्रण का होगा। यह जहाज सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ आपातकालीन स्थितियों में राहत देने में भी सहायक होंगे।
क्या है ‘अदम्य’ की खासियत
जब ‘अदम्य’ को लॉन्च किया गया था तो प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इसकी विशेषताएं भी साझा की थीं। यह जहाज 52 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा है। इसकी अधिकतम गति 27 नॉट्स तक जा सकती है यानी यह काफी तेज रफ्तार से चल सकता है। इसका वजन 320 टन है और इसमें एक खास तरह का प्रोपल्शन सिस्टम लगा है जिसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। ‘अदम्य’ को खासतौर पर इंडियन कोस्ट गार्ड की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और यह अमेरिका के ब्यूरो ऑफ शिपिंग और भारतीय रजिस्टर ऑफ शिपिंग के सख्त मापदंडों के अनुसार प्रमाणित किया गया है। यह तकनीकी रूप से सक्षम और बहुउपयोगी जहाज है जो भारत की समुद्री सीमाओं की रक्षा में नई ताकत बनेगा।
