Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में हादसा बना मातम, बहती बस में सवार थे राजस्थान, गुजरात और एमपी के यात्री

Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में हादसा बना मातम, बहती बस में सवार थे राजस्थान, गुजरात और एमपी के यात्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोचर के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। यह बस चारधाम यात्रा पर निकले 20 यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य में SDRF और स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। अब तक इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि आठ यात्री घायल हुए हैं। दो घायल बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 9 साल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा, क्या बोले अफसर

हादसे के पीछे एक ट्रक को जिम्मेदार माना जा रहा है जिसने बस को टक्कर मार दी। बस में 31 यात्रियों की क्षमता थी लेकिन हादसे के वक्त इसमें 20 यात्री सवार थे जिनमें ड्राइवर भी शामिल था। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने केदारनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग में विश्राम किया था और सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन गोचर के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बस खाई में जा गिरी और पूरी बस नदी में समा गई। SDRF के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। अभी भी 10 लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।

Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में हादसा बना मातम, बहती बस में सवार थे राजस्थान, गुजरात और एमपी के यात्री

घायलों की सूची और हालत

हादसे में घायल हुए यात्रियों में दीपिका सोनी (राजस्थान), हेमलता सोनी (राजस्थान), ईश्वर सोनी (गुजरात), अमिता सोनी (महाराष्ट्र), भावना सोनी (गुजरात), भव्य सोनी (गुजरात), पार्थ सोनी (मध्य प्रदेश) और ड्राइवर सुमित कुमार (हरिद्वार) शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक ही परिवार के कई सदस्य इस हादसे में घायल हुए हैं जो उदयपुर से चारधाम यात्रा के लिए आए थे। इस परिवार की यात्रा एक भक्ति यात्रा थी लेकिन अब यह हादसे में बदल गई है।

प्रशासन अलर्ट पर, रेस्क्यू में नदी की धारा बनी चुनौती

अलकनंदा नदी की तेज धाराएं रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी चुनौती बन रही हैं। SDRF और पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन पानी का बहाव बहुत तेज है और बस नदी में गहराई तक समा चुकी है। सेना की मदद भी ली जा सकती है। उत्तराखंड के डिजास्टर मैनेजमेंट सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बस में राजस्थान से 7, मध्य प्रदेश से 3, गुजरात से 7 और महाराष्ट्र से 2 यात्री सवार थे। ड्राइवर हरिद्वार का रहने वाला था। प्रशासन ने मृतकों के परिवार से संपर्क किया है और घायलों को हरसंभव इलाज देने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल लापता यात्रियों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें