साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘Kubera’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने रिलीज़ के महज 6 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। खुद धनुष ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए एक शानदार पोस्टर भी शेयर किया है। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है और इसकी कहानी शेखर ने चैतन्य पिंगली के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई है और नागार्जुन भी एक अहम किरदार में नज़र आए हैं। फिल्म की कहानी दमदार है और दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
छह दिन में फिल्म ने कमाए 100 करोड़
‘Kubera’ की शुरुआत शानदार रही। पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.75 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 16.5 करोड़ और तीसरे दिन 17.35 करोड़ की कमाई हुई। चौथे और पांचवें दिन फिल्म ने क्रमशः 6.8 करोड़ और 5.85 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह से छह दिनों में फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 62.25 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार चला गया है। इस तरह फिल्म ने बहुत ही कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है और यह धनुष के करियर की एक और बड़ी हिट साबित हुई है।
रश्मिका मंदाना बनीं सौ करोड़ क्लब की लकी चार्म
इस फिल्म की सफलता का एक और बड़ा कारण रश्मिका मंदाना को भी माना जा रहा है। रश्मिका अब सौ करोड़ क्लब की ‘लकी चार्म’ बन चुकी हैं। बीते कुछ वर्षों में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‘कुबेरा’ से पहले रश्मिका सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ फिल्म में नज़र आईं थीं जो वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। इससे पहले ‘छावा’ में वह विक्की कौशल के साथ दिखी थीं और उस फिल्म ने भी 700 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी। रश्मिका की ‘पुष्पा 2’ ने तो 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी। वहीं ‘एनिमल’ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
हर फिल्म में चमक रहा रश्मिका का सितारा
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और दर्शकों के बीच वह एक भरोसेमंद अभिनेत्री के रूप में उभरी हैं। जहां एक तरफ उनके अभिनय की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्ममेकर्स भी उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए उत्सुक हैं। रश्मिका के इस लकी चार्म का असर अब उनकी आने वाली फिल्मों पर भी देखने को मिलेगा। ‘कुबेरा’ की सफलता से साफ है कि वह केवल साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा की नई सुपरस्टार बनती जा रही हैं।
