Nvidia बनी दुनिया की सबसे कीमती कंपनी, Microsoft को पीछे छोड़ बाजार मूल्य में रचा इतिहास

Nvidia बनी दुनिया की सबसे कीमती कंपनी, Microsoft को पीछे छोड़ बाजार मूल्य में रचा इतिहास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Nvidia ने शेयर बाजार में इतिहास रच दिया है। बुधवार को इसके शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला जिससे इसका मार्केट कैप $3.763 ट्रिलियन पहुंच गया। इसके साथ ही Nvidia ने Microsoft को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब Microsoft $3.658 ट्रिलियन के मार्केट कैप के साथ दूसरे नंबर पर है। ये खबर टेक और स्टॉक मार्केट दोनों ही दुनियाओं में चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्यों बढ़ा Nvidia का शेयर

बुधवार को Nvidia का शेयर 4.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ $154.10 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस बढ़त के पीछे सबसे बड़ा कारण Loop Capital की रिपोर्ट रही जिसमें उन्होंने Nvidia के शेयर का टारगेट प्राइस $175 से बढ़ाकर $250 कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने ‘Buy’ रेटिंग भी कायम रखी। रिपोर्ट में कहा गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल की वजह से अब हम जनरेटिव AI के “गोल्डन वेव” में प्रवेश कर चुके हैं। इस कारण Nvidia की मांग उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ रही है और इसका सीधा असर उसके शेयरों पर दिख रहा है।

Nvidia बनी दुनिया की सबसे कीमती कंपनी, Microsoft को पीछे छोड़ बाजार मूल्य में रचा इतिहास

तीन दिग्गज कंपनियों के बीच है तगड़ा मुकाबला

दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने की होड़ में Nvidia, Microsoft और Apple लगातार एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में Microsoft ने Nvidia को पीछे छोड़ दिया था लेकिन अब Nvidia ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं Apple भी इस रेस में पीछे नहीं है। बुधवार को इसके शेयरों में 0.63 प्रतिशत की बढ़त रही और इसका मार्केट कैप $3.010 ट्रिलियन तक पहुंच गया। यह मुकाबला सिर्फ बाजार की दौड़ नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी में दबदबे की लड़ाई भी बन चुका है।

दुनिया की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची

इस वक्त की टॉप 10 कंपनियों की बात करें तो Nvidia सबसे ऊपर है। इसके बाद Microsoft और फिर Apple का नंबर आता है। चौथे नंबर पर Amazon ($2.250 ट्रिलियन) और पांचवें नंबर पर Google की पैरेंट कंपनी Alphabet ($2.075 ट्रिलियन) है। फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta $1.781 ट्रिलियन के साथ छठे नंबर पर है। उसके बाद सऊदी अरब की तेल कंपनी Saudi Aramco ($1.569 ट्रिलियन), Broadcom ($1.244 ट्रिलियन), TSMC यानी Taiwan Semiconductor ($1.155 ट्रिलियन) और Tesla ($1.055 ट्रिलियन) हैं। ये सभी कंपनियां दुनियाभर की अर्थव्यवस्था और तकनीक की दिशा को तय कर रही हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें