ICC Test Rankings Update: यशस्वी का शतक बेअसर रहा रैंकिंग पर, पंत ने मारी छलांग और बनाए नए रिकॉर्ड

ICC Test Rankings Update: यशस्वी का शतक बेअसर रहा रैंकिंग पर, पंत ने मारी छलांग और बनाए नए रिकॉर्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ICC Test Rankings Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के अगले ही दिन आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस बार रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। खासकर भारत के ऋषभ पंत और इंग्लैंड के बेन डकेट की रैंकिंग में शानदार उछाल आया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने लीड्स टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं कुछ बल्लेबाजों को इस बार नुकसान भी उठाना पड़ा है।

टॉप पर अभी भी जो रूट का कब्जा

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनका रेटिंग स्कोर 889 है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक दूसरे नंबर पर हैं जिनकी रेटिंग 874 है। हालांकि दोनों की रेटिंग में बदलाव जरूर हुआ है लेकिन रैंकिंग पहले जैसी ही है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं जिनकी रेटिंग 867 है। भारत के यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट में शतक जड़ा था और उनकी रेटिंग अब 851 हो गई है लेकिन रैंकिंग में वे अभी भी चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 824 रेटिंग के साथ पांचवें और दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 806 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। टॉप 6 में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ICC Test Rankings Update: यशस्वी का शतक बेअसर रहा रैंकिंग पर, पंत ने मारी छलांग और बनाए नए रिकॉर्ड

ऋषभ पंत और बेन डकेट को मिला शानदार फायदा

लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया। इसी प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है। उनकी रेटिंग अब 801 हो गई है और उन्होंने एक स्थान की बढ़त हासिल की है। दूसरी ओर इंग्लैंड के बेन डकेट ने पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी में शतक जड़ा था। उनकी रेटिंग अब 787 हो गई है और उन्होंने एक साथ पांच स्थान की छलांग लगाई है। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने उन्हें टॉप 10 बल्लेबाजों में मजबूती से खड़ा कर दिया है।

इन बल्लेबाजों को हुआ नुकसान

इस बार रैंकिंग में जहां कुछ बल्लेबाज ऊपर आए हैं वहीं कुछ को नुकसान भी झेलना पड़ा है। श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस दो स्थान फिसलकर नौवें नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के सऊद शकील भी दो स्थान नीचे खिसककर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा डेरिल मिशेल, एडन मार्करम और ट्रैविस हेड जैसे बड़े नाम भी एक-एक स्थान नीचे खिसके हैं। इससे साफ है कि टेस्ट क्रिकेट में एक अच्छा या खराब प्रदर्शन सीधे रैंकिंग पर असर डालता है। आने वाले मैचों में यह समीकरण और बदल सकते हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें