IndiaMart Shares: इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड के शेयरों को लेकर इन दिनों निवेशकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसकी वजह है ब्रोकरेज फर्म नुवामा का रेटिंग अपग्रेड करना। नुवामा ने इंडियामार्ट के शेयर पर अपनी रेटिंग ‘Reduce’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दी है। इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस भी 2100 रुपये से बढ़ाकर 3800 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। यह पुरानी कीमत से करीब 81 फीसदी ज्यादा है। अक्टूबर 2023 में नुवामा ने इसे ‘Hold’ किया था और अक्टूबर 2024 में ‘Reduce’। लेकिन अब कंपनी से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
प्रबंधन की मेहनत रंग ला रही है
मंगलवार को इंडियामार्ट का शेयर 2500 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, नुवामा द्वारा दिया गया नया टारगेट प्राइस इससे 52 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के प्रबंधन की ओर से किए गए कई बदलाव निवेशकों को लुभा रहे हैं। जैसे प्लेटफॉर्म में सुधार, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में निवेश आदि। नुवामा का मानना है कि इंडियामार्ट का बिजनेस अब एक नई डिमांड साइकल में प्रवेश कर चुका है। साथ ही, कंपनी अपने सप्लायर्स के साथ प्रतिस्पर्धा को भी कम करने की दिशा में सही कदम उठा रही है।
कंपनी ने किन बातों पर दिया ध्यान
पिछले दो सालों से इंडियामार्ट को अपने सिल्वर सब्सक्राइबर बेस में गिरावट का सामना करना पड़ रहा था। पहले एक पेड सप्लायर को हर तिमाही में औसतन 130 इनक्वायरी मिलती थीं जो कि FY24 की पहली तिमाही में घटकर 106 रह गई। जबकि FY21 से FY23 के बीच यह आंकड़ा लगभग 148 था। इन चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी ने धैर्यपूर्वक काम किया। उसने ब्रांडिंग में निवेश किया, प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया और सेल्स टीम की आंशिक इनहाउसिंग पर जोर दिया। इन प्रयासों के चलते पिछले 12 महीनों में लगातार सुधार देखने को मिला है।
घटती समस्याएं और बढ़ते सब्सक्राइबर
नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियामार्ट की समस्याएं अब घटती नजर आ रही हैं और सब्सक्राइबर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। कंपनी की कमाई आने वाले समय में और बढ़ सकती है। इसी उम्मीद के चलते ब्रोकरेज फर्म ने FY26 और FY27 के लिए कंपनी की अर्निंग अनुमान में क्रमशः 9 और 10 प्रतिशत का इजाफा किया है। वर्तमान में इंडियामार्ट को कवर कर रहे 21 विश्लेषकों में से 8 ने ‘Buy’ की सलाह दी है, 5 ने ‘Hold’ और 8 ने ‘Sell’ का सुझाव दिया है। यानी बाजार में अभी इस शेयर को लेकर अलग-अलग मत हैं लेकिन नुवामा जैसे ब्रोकरेज की सकारात्मक राय ने निवेशकों को नई उम्मीद दी है।
