Crime News: सीमेंट डालकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम, ट्रक से खुला खौफनाक राज

Crime News: सीमेंट डालकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम, ट्रक से खुला खौफनाक राज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में खड़े ट्रक से एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव को इस तरह छुपाया गया था कि कोई सोच भी नहीं सकता। पहले युवक की हत्या की गई फिर उसके शव को एक सूटकेस में बंद किया गया। इसके बाद उस सूटकेस को सीमेंट डालकर पूरी तरह से फ्रीज कर दिया गया और एक टीन के बड़े बक्से में पैक कर ट्रक में डाल दिया गया। जब पुलिस ने उस ट्रक को खोला तो वहां का दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया।

पैसों के लेनदेन में की गई बेरहमी से हत्या

पुलिस जांच में जो खुलासे हो रहे हैं वो और भी चौंकाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है। इस हत्या का मुख्य आरोपी एक वकील है जो हत्या करने के बाद से फरार था लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। मृतक युवक की पहचान एक घुमंतू के रूप में हुई है जो रायपुर का ही निवासी बताया जा रहा है। इस मामले में एक महिला और एक अन्य पुलिसकर्मी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों को एक दुकान में ट्रंक खरीदते देखा गया था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है।

Crime News: सीमेंट डालकर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम, ट्रक से खुला खौफनाक राज

सीमेंट से जड़ा शव देखकर दंग रह गई पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही डीडी नगर पुलिस थाना प्रभारी, फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पूरे इलाके की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ट्रक के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि यह ट्रक वहां कब और कैसे आया। ऐसा भी माना जा रहा है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी और ट्रक को जानबूझकर सुनसान जगह पर खड़ा किया गया ताकि बदबू से कोई शक न करे।

बड़ा मामला और गहरी साजिश के संकेत

पुलिस को शक है कि यह मामला एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है क्योंकि शव को छुपाने का तरीका बेहद सोच-समझकर किया गया था। अभी तक मृतक युवक की पूरी पहचान नहीं हो सकी है लेकिन अंदेशा है कि वह रायपुर या आसपास के किसी जिले का निवासी हो सकता है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जनता से अपील की है कि अगर किसी को किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो या किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना हो तो वह तुरंत डीडी नगर थाने से संपर्क करें। जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही इस हत्याकांड की परतें पूरी तरह खुल सकती हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें