UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और फिर 9 बच्चों को बेसहारा छोड़कर फरार हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना पटियाली थाना क्षेत्र के भरगैन गांव की है। जानकारी के अनुसार, 17 जून को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके कुछ ही समय बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए।
ईंट भट्ठे पर मिला पति का शव
पुलिस के अनुसार मृतक रतीराम अपनी पत्नी रीनू और 9 बच्चों के साथ फर्रुखाबाद से कासगंज के भरगैन गांव में मजदूरी करने आया था। सभी लोग ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। कुछ दिन बाद ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह खौफनाक वारदात अंजाम दी। पुलिस को रतीराम का शव गांव के ही एक सुनसान ईंट भट्ठे में मिला। जब मामले की जांच शुरू हुई तो जो खुलासे सामने आए उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। पता चला कि रीनू का हनीफ नाम के युवक से अवैध संबंध था और उसी के साथ मिलकर उसने यह साजिश रची थी।
मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़ भागी मां
मामले में सबसे दुखद बात यह है कि मां-पिता की गैरमौजूदगी में अब नौ मासूम बच्चे बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं। पिता की हत्या हो चुकी है और मां अपने प्रेमी के साथ फरार है। नन्हें बच्चों की आंखों में डर और आंसू हैं। पड़ोसी और ग्रामीण इन बच्चों को सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मां-बाप की जगह कोई नहीं ले सकता। पुलिस का कहना है कि यह पूरी साजिश पहले से रची गई थी। पहले रतीराम को बहाने से ईंट भट्ठे पर बुलाया गया और फिर वहीं उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
FIR दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में रीनू और हनीफ दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही अगर जांच में कोई और व्यक्ति शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और लोग इस विश्वासघात से सदमे में हैं कि एक मां अपने बच्चों को इस हाल में छोड़ कैसे भाग सकती है।
