Srikanth arrested: दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता श्रीकांत, जिन्हें श्रीराम के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों गलत वजहों से सुर्खियों में हैं। तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले इस एक्टर का नाम एक बड़े ड्रग्स केस में सामने आया है। पुलिस जांच के बाद उन्हें 23 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया और अब वे 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। यह खबर सामने आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।
कोकीन लेने और ड्रग डीलरों से संपर्क का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीकांत पर ड्रग्स खरीदने और कोकीन लेने का आरोप है। यही नहीं बल्कि उनका संबंध कई ड्रग्स सप्लायर्स से भी बताया जा रहा है। जांच में यह भी पता चला है कि श्रीकांत ने हाल ही में एक ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए पूर्व एआईएडीएमके नेता टी. प्रसाद से भी ड्रग्स खरीदे थे। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले थे जिसके आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए चेन्नई के नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन ले जाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी ब्लड सैंपल्स की रिपोर्ट भी जांच के लिए भेजी गई है।
Actor Srikanth was arrested based on the statement given by AIADMK IT Wing Administrator Prasad. Earlier, a blood test was conducted at the Rajiv Gandhi Government Hospital to determine whether he had taken drugs. The Nungambakkam police arrested him after it was confirmed that… pic.twitter.com/FExoOiRs7N
— Bala vetrivel N (@vetrivel1996) June 23, 2025
साउथ इंडस्ट्री में ड्रग्स केस के बढ़ते मामले
पिछले कुछ समय से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स केस लगातार सामने आ रहे हैं। मलयालम सिनेमा से जुड़े कई दिग्गज अभिनेताओं को पहले ही पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। अब तमिल-तेलुगु फिल्मों के जाने-माने चेहरे श्रीकांत का नाम सामने आना इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। श्रीकांत की छवि एक गंभीर और टैलेंटेड एक्टर की रही है और इस मामले में उनका फंसना उनके फैंस के लिए भी बेहद निराशाजनक है।
26 साल का करियर अब सवालों के घेरे में
श्रीकांत ने 1999 में टीवी शो ‘जनाल – मार्बू कवितैगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘रोजा कूटम’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा। पिछले 26 सालों में उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन अब जब वे ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए हैं, तो उनका लंबा करियर सवालों के घेरे में आ गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कोर्ट का फैसला क्या होता है और श्रीकांत की छवि पर इसका क्या असर पड़ता है।
