BCCI ने Dilip Doshi के निधन पर जताया शोक, क्रिकेट प्रेमियों की आंखें हुईं नम

BCCI ने Dilip Doshi के निधन पर जताया शोक, क्रिकेट प्रेमियों की आंखें हुईं नम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Dilip Doshi: हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को खुश होने का मौका जरूर दिया लेकिन दिन खत्म होने से ठीक पहले एक दुखद ख़बर ने सबका मन भारी कर दिया। भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी का निधन हो गया है। उनकी उम्र 77 साल थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें लंदन में दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई। दिलीप दोषी लंबे समय से लंदन में ही रह रहे थे। बीसीसीआई ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, “बीसीसीआई पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी के निधन पर शोक व्यक्त करता है जो लंदन में अंतिम सांस ले गए।”

शानदार रहा दिलीप दोषी का क्रिकेट करियर

दिलीप दोषी ने भारत के लिए कुल 33 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 114 विकेट लिए। उन्होंने 6 बार पांच विकेट भी झटके थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 15 वनडे मुकाबले भी खेले जिनमें उनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने सौराष्ट्र और बंगाल के लिए खेला जबकि इंग्लैंड में वार्विकशायर और नॉटिंघमशायर के लिए भी क्रिकेट खेली। उनके खेल में शांति और सटीकता की झलक साफ देखी जा सकती थी। दिलीप अपने पीछे पत्नी कालिंदी, बेटे नयन दोषी और बेटी विशाखा को छोड़ गए हैं। नयन दोषी ने भी भारत के लिए क्रिकेट खेला है और वह भी एक स्पिन गेंदबाज ही थे।

32 साल की उम्र में किया था भारत के लिए डेब्यू

दिलीप दोषी उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने 32 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था। वह पहले से ही इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेल रहे थे और वहां उन्होंने गैरी सोबर्स को खेलते हुए देखा और उनसे बहुत प्रभावित हुए। यही प्रेरणा उन्हें भारत के लिए खेलने तक खींच लाई। 1981 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि 80 के दशक में वह भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था से नाखुश होकर चुपचाप क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी आत्मकथा भी लिखी जिसका नाम रखा ‘Spin Punch’। इस किताब में उन्होंने भारतीय क्रिकेट की अंदरूनी राजनीति और चुनौतियों के बारे में खुलकर लिखा है।

क्रिकेट जगत में शोक की लहर

दिलीप दोषी के निधन की खबर के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई पूर्व खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी मैच के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी। दिलीप दोषी उन गिने-चुने भारतीय स्पिनरों में से एक थे जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर भी गेंद से कमाल किया। उनके जाने से भारतीय क्रिकेट ने एक सच्चे योद्धा को खो दिया है। उन्होंने जितनी शांति से गेंदबाज़ी की उतनी ही सादगी से ज़िंदगी भी जी। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

नम आंखों से अलविदा दिलीप दोषी

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक भावुक पल है। एक ओर टीम इंडिया हेडिंग्ले टेस्ट में अच्छी स्थिति में है तो दूसरी ओर दिलीप दोषी जैसे महान खिलाड़ी का जाना सबको दुखी कर रहा है। ऐसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं जो देर से आते हैं लेकिन अपनी छाप गहरी छोड़ जाते हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी उन्होंने खेल से अपना रिश्ता नहीं तोड़ा और किताब के ज़रिये युवा खिलाड़ियों को सिखाया कि सिर्फ स्पिन नहीं सोच भी तेज होनी चाहिए। आज पूरा देश उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें