Sudhanshu Pandey: करण जौहर का नया शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों खूब चर्चा में है। इसमें बॉलीवुड, टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया से कई बड़े नामों ने हिस्सा लिया है। इन्हीं में से एक हैं अपूर्वा मखीजा और सीनियर एक्टर आशीष विद्यार्थी। शो के हालिया एपिसोड में उस वक्त सब चौंक गए जब अभिनेता सुधांशु पांडे ने लाइव चैट के दौरान अपूर्वा को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने कहा कि अपूर्वा को अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना चाहिए खासकर जब बात बड़ों की हो रही हो। सुधांशु ने बिना किसी लागलपेट के कहा कि अगर जुबान खराब हो जाए तो इंसान का पूरा व्यक्तित्व बेकार हो जाता है।
सुधांशु पांडे ने दी कड़ी नसीहत
सुधांशु पांडे ने अपूर्वा को नसीहत देते हुए कहा कि वो ‘रिबेल किड’ के नाम से जानी जाती हैं और पहले से ही विवादों में रही हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “मैं ये नहीं कहता कि अपूर्वा बुरी लड़की है। वह एक अच्छी इंसान हो सकती है, उसका दिल अच्छा हो सकता है लेकिन जब आप सही तरीके से बात करना नहीं जानते तो आपका सारा व्यक्तित्व खत्म हो जाता है। खासकर जब आप अपने से बड़े लोगों के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो फिर और कुछ मायने नहीं रखता।”
आशीष विद्यार्थी पर दिए बयान से मचा हंगामा
दरअसल, मामला तब बिगड़ा जब अपूर्वा ने शो में आशीष विद्यार्थी के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि आशीष जाएंगे।” इस बात को लेकर सुधांशु ने नाराज़गी जताई और कहा, “क्या आशीष आपके बचपन के दोस्त हैं? आप इस तरह बात कैसे कर सकती हैं? वह एक सीनियर एक्टर हैं जो उम्र में आपके मां-बाप से भी बड़े हैं। पीठ पीछे इस तरह की बातें करना न सिर्फ गलत है बल्कि यह आपकी परवरिश और सोच को दर्शाता है।” सुधांशु की बातों से साफ है कि उन्होंने इस रवैये को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया।
जनरेशन Z पर उठाया सवाल
सुधांशु पांडे ने इस पूरी घटना को लेकर जनरेशन Z की सोच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “क्या ये है नई पीढ़ी की पहचान? अगर ये है तो मुझे बहुत अफसोस होता है। ये एक तरह से हमारे समाज के लिए श्राप जैसा है। मेरे भी बच्चे हैं और वो भी Gen Z हैं लेकिन उनमें सम्मान की भावना है। इस उम्र में भी अगर किसी के अंदर बड़ों के लिए इज्जत नहीं है तो बाकी सब बेकार है।” सुधांशु के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी यूज़र्स के बीच बहस छिड़ गई है। कई लोग उनके समर्थन में हैं तो कुछ ने अपूर्वा का पक्ष भी लिया है।
