Elon Musk X Platform: एलन मस्क का अगला बड़ा मिशन, अब दुनिया को देंगे डिजिटल भुगतान का सुपर प्लेटफॉर्म

Elon Musk X Platform: एलन मस्क का अगला बड़ा मिशन, अब दुनिया को देंगे डिजिटल भुगतान का सुपर प्लेटफॉर्म

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Elon Musk X Platform: दुनिया के सबसे अमीर और चर्चित बिजनेस आइकन एलन मस्क अब एक और बड़े मिशन पर निकल पड़े हैं। स्टारलिंक के जरिए उन्होंने सैटेलाइट इंटरनेट को ग्लोबल लेवल पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। लेकिन अब उनका अगला फोकस डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एंट्री करने पर है। मस्क का सपना है कि अब उनकी कंपनी X सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न रहकर एक सुपर ऐप बन जाए जिसमें पोस्ट शेयरिंग के साथ-साथ शॉपिंग से लेकर बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट तक सबकुछ किया जा सके।

क्या X ऐप बनेगा अगला सुपर ऐप?

एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से वे इसे पूरी तरह बदलने में लगे हैं। अब इसका नाम X हो चुका है और इसकी प्लानिंग बिल्कुल अलग दिशा में जा रही है। अब यह सिर्फ एक सोशल मीडिया ऐप नहीं रहेगा बल्कि इसमें यूजर्स डिजिटल वॉलेट से पेमेंट कर सकेंगे। X के जरिए आप पिज्जा मंगा सकेंगे, म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकेंगे, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे और यहां तक कि बैंकिंग सुविधाएं भी इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी की सीईओ लिंडा याकरिनो के मुताबिक X आने वाले समय में डिजिटल लेन-देन का एक सशक्त केंद्र बनने वाला है।

Elon Musk X Platform: एलन मस्क का अगला बड़ा मिशन, अब दुनिया को देंगे डिजिटल भुगतान का सुपर प्लेटफॉर्म

X मनी और डिजिटल कार्ड की तैयारी

X की टीम फिलहाल अपने डिजिटल वॉलेट ‘X Money’ को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस वॉलेट के जरिए यूजर सामान खरीद सकेंगे, पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे और ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी X डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स भी लाने की योजना बना रही है जो पूरी तरह डिजिटल होंगे। एलन मस्क का विजन है कि यूजर्स को हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए अलग-अलग ऐप इस्तेमाल न करनी पड़े बल्कि X एक ऐसा सुपर ऐप बने जिसमें सोशल मीडिया से लेकर डिजिटल फाइनेंस तक सबकुछ एक ही जगह मिल जाए।

शुरुआत अमेरिका से, भारत कब पहुंचेगा X Money?

X ऐप की यह डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस सबसे पहले अमेरिका में शुरू होगी। इसके बाद धीरे-धीरे इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि भारत जैसे विशाल डिजिटल मार्केट को मस्क नजरअंदाज नहीं करेंगे। भारत में पहले से ही UPI, PhonePe, Paytm जैसी मजबूत डिजिटल पेमेंट व्यवस्था है लेकिन अगर X अपने फीचर्स को सही ढंग से पेश करता है तो यह गेम चेंजर साबित हो सकता है। X को मस्क चीन के WeChat जैसा बनाना चाहते हैं जहां चैटिंग से लेकर पेमेंट तक सबकुछ एक ही ऐप में होता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि X भारत में कब और किस अंदाज में एंट्री करता है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें