Draupadi Murmu 57th Birthday: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 67 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 20 जून 1958 को हुआ था। इस खास मौके पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। राष्ट्रपति मुर्मू इस बार अपना जन्मदिन उत्तराखंड में मना रही हैं। वे देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित राष्ट्रपति निकेतन में रहेंगी और यहीं पर एक आधुनिक पब्लिक पार्क का शिलान्यास भी करेंगी। यह पार्क 132 एकड़ भूमि पर बनेगा और यह उत्तराखंड की जनता के लिए एक खास तोहफा होगा।
पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनका जीवन और नेतृत्व देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है। सार्वजनिक सेवा, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता सबके लिए आशा और शक्ति का स्रोत है। उन्होंने हमेशा गरीबों और वंचितों को सशक्त करने के लिए काम किया है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें ताकि वे देश की सेवा करती रहें।” वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बधाई देते हुए लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। देश की प्रगति, कल्याण और न्याय के प्रति उनकी निष्ठा हमेशा देश को सत्य और धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ाएगी।”
Warmest birthday wishes to Rashtrapati Ji. Her life and leadership continue to inspire crores of people across the country. Her unwavering commitment to public service, social justice and inclusive development are a beacon of hope and strength for everyone. She has always worked…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2025
तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मू 21 जून तक उत्तराखंड में रहेंगी। इस दौरान वे कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वे देहरादून के पुलिस लाइन ग्राउंड में होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगी। अपने जन्मदिन की शुरुआत वे राजपुर रोड पर स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ करेंगी। खास बात यह है कि पिछले वर्ष भी उन्होंने अपना जन्मदिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन से शुरू किया था। राष्ट्रपति इस बार तीन दिन देहरादून में रुकेंगी और प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
On behalf of the Indian National Congress, we extend our warm birthday wishes to the Hon’ble President of India, Smt. Droupadi Murmu ji.
May her wisdom and unwavering dedication to the nation’s progress, welfare, and justice continue to lead the country on the path of truth and…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 20, 2025
सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पिछली बार हुई चोरी से सबक
पिछली बार जब राष्ट्रपति उत्तराखंड आई थीं तो उनके दौरे के दौरान एक चोरी की घटना सामने आई थी जिससे काफी हंगामा हुआ था। इस बार प्रशासन ने कोई चूक न हो इसलिए सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देहरादून शहर में धारा 163 लागू कर दी गई है और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक की भी खास निगरानी की जा रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन की कोशिश है कि राष्ट्रपति का यह दौरा पूरी तरह सुरक्षित और सफल रहे।
