Himachal Landslide Alert: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून ने पिछले साल के मुकाबले सात दिन पहले ही दस्तक दे दी है। शिमला समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है जिससे लोगों को राहत तो मिली लेकिन मुसीबतें भी बढ़ गईं। शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। शिमला के जटोड़ में एक पिकअप गाड़ी के ऊपर मलबा गिर गया जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अपर शिमला क्षेत्र की टौणी-हाटकोटी रोड का एक हिस्सा भी भूस्खलन की चपेट में आ गया है। मंडी के पंडोह स्थित शहीद इंदर सिंह मिडिल स्कूल में जलभराव हो गया जिससे छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
धर्मशाला से गग्गल तक सड़क बंद, राहत कार्य जारी
प्रशासन के अनुसार धर्मशाला-चत्रो-गग्गल सड़क मार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। सड़क को दोबारा खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्गों पर भी मलबा जमा हो गया है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। शिमला और मंडी जिलों में लोग पहले ही बारिश के कारण परेशान हैं और अब भूस्खलन ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचें।
VIDEO | Himachal Pradesh: Rain triggers landslide in Dharamshala; clearing of Chaitadu Highway is underway.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/y3AqNC761e
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2025
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिनों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। विभाग ने 22, 23, 25 और 26 जून के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ घोषित किया है, जबकि 24 जून यानी मंगलवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इसका मतलब है कि रविवार से लेकर गुरुवार तक कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और मौसम संबंधी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें। विभाग ने यह भी कहा है कि इन दिनों में निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन और कीचड़ धंसने की संभावना अधिक है।
किन इलाकों में हुई कितनी बारिश
राज्य में सबसे ज्यादा बारिश नाहन में 84.7 मिमी दर्ज की गई है। इसके बाद पंडोह में 35 मिमी, स्लैपर में 26.3 मिमी, सराहन में 20.5 मिमी, पांवटा साहिब में 19.8 मिमी, जोगिंद्रनगर में 19 मिमी, पच्छाद में 17.2 मिमी, रामपुर में 15.6 मिमी और गोहर में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुंदरनगर, शिमला और कांगड़ा में आंधी और बिजली गिरने की खबरें भी आई हैं। वहीं, बजौरा में तेज हवाएं 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश की वजह से फिसलन भरी सड़कों पर वाहन फिसल सकते हैं और कमजोर इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है।
