CPL 2025: खिलाड़ी से कोच बने ड्वेन ब्रावो, CPL 2025 में ट्रिनबागो को जीत दिलाने की तैयारी

CPL 2025: खिलाड़ी से कोच बने ड्वेन ब्रावो, CPL 2025 में ट्रिनबागो को जीत दिलाने की तैयारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 अगस्त से होने जा रही है और इसका फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीजन से पहले त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। वे फिल सिमंस की जगह लेंगे। इस बात की जानकारी खुद TKR ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। ब्रावो ने इस मौके पर कहा कि ये उनके लिए सम्मान की बात है कि उन्हें उस टीम की कमान सौंपी जा रही है जो उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने फिल सिमंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब वह इस नई चुनौती को लेकर उत्साहित हैं।

कैरेबियन लीग में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ड्वेन ब्रावो की गिनती दुनिया के सबसे अनुभवी और सफल टी20 खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने साल 2013 से लेकर 2024 तक कैरेबियन प्रीमियर लीग में 107 मैच खेले और 129 विकेट झटके। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें न सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में बल्कि एक कोच के रूप में भी खास बना दिया है। उनकी तेज गेंदबाजी और डेथ ओवर में विकेट निकालने की कला ने उन्हें टी20 क्रिकेट का सुपरस्टार बना दिया है। यही वजह है कि अब जब उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है तो TKR को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

दुनिया भर में कोचिंग का अनुभव भी शानदार

ड्वेन ब्रावो हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम के बॉलिंग कंसल्टेंट रहे। उनकी गाइडेंस में अफगान टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची और शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा वे ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के भी कोच रह चुके हैं। आईपीएल 2025 में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर बने जबकि इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। कोचिंग का यह अनुभव अब TKR टीम के काम आ सकता है जो बीते सीजन में एलिमिनेटर तक पहुंची थी लेकिन खिताब से दूर रह गई थी।

चार बार चैंपियन रह चुकी है TKR टीम

त्रिनबागो नाइट राइडर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। टीम अब तक कुल चार बार खिताब जीत चुकी है और एक बार रनर-अप रही है। ड्वेन ब्रावो खुद भी इस टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं और खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने कई यादगार मुकाबले जिताए हैं। अब बतौर कोच वे नई भूमिका में टीम को फिर से ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। फैंस को उम्मीद है कि ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली सोच और उनका जुझारूपन TKR को एक बार फिर शिखर तक पहुंचाएगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें