लंदन की सड़कों पर Janhvi Kapoor का जलवा, शिखर की प्लेट से खाना चुराना हुआ वायरल

लंदन की सड़कों पर Janhvi Kapoor का जलवा, शिखर की प्लेट से खाना चुराना हुआ वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा Janhvi Kapoor इन दिनों लंदन की गलियों में अपने खास लोगों के साथ छुट्टियाँ मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बहन खुशी कपूर और बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ कुछ खास पल बिताए जिनकी तस्वीरें और वीडियोज़ उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक वीडियो में जाह्नवी शिखर की प्लेट से खाना उठाती हैं और शिखर का रिएक्शन देखकर फैंस को यह पल बेहद प्यारा लगा। लोग इस कपल के इस क्यूट मोमेंट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें “कपल गोल्स” बता रहे हैं।

कॉफी विद करण में किया प्यार का इज़हार

जाह्नवी कपूर ने पहली बार अपने और शिखर के रिश्ते पर खुलकर बात की थी करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में। जब करण ने जाह्नवी को उनकी बार-बार ब्रेकअप और पैचअप वाली कहानी पर छेड़ा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “क्या आपने वो गाना सुना है ‘नादान परिंदे घर आ जा’? शिखर ये गाना मुझे अक्सर गाकर सुनाता था।” इसके बाद से यह साफ हो गया था कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है। हाल ही में जाह्नवी को शिखर के नाम का नेकलेस पहनते भी देखा गया था। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स में नजर आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

शिखर पहाड़िया कौन हैं?

शिखर पहाड़िया का ताल्लुक एक बड़े राजनीतिक और फिल्मी परिवार से है। वे देश के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं और उनकी मां स्मृति शिंदे एक्ट्रेस हैं। शिखर के भाई वीर पहाड़िया ने हाल ही में अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। शिखर खुद लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन जाह्नवी के साथ अपने रिश्ते के चलते अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने जाह्नवी के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत की थी। वहां जाह्नवी अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर के लिए पहुंची थीं जिसमें ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी हैं।

जाह्नवी का लव लाइफ चार्ट

शिखर से पहले भी जाह्नवी कपूर का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। सबसे पहले उनका नाम उनके पुराने दोस्त अक्षत राजन के साथ सामने आया था लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद ‘धड़क’ फिल्म के को-एक्टर ईशान खट्टर के साथ भी जाह्नवी के लिंकअप की खबरें आईं। बाद में उनका नाम एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ भी जोड़ा गया। मगर अब जाह्नवी अपने स्कूल के दोस्त शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं और दोनों अक्सर साथ दिखते हैं। अब देखना ये है कि इनका ये रिश्ता बॉलीवुड के प्यार भरे सफर में कब तक आगे बढ़ता है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें