Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में 8.15 लाख की लूट का खुलासा, एनकाउंटर में पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में 8.15 लाख की लूट का खुलासा, एनकाउंटर में पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को आइसक्रीम कारोबारी के कर्मचारी अमित से हुई 8.15 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें तीन अपराधियों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस की तेजी और रणनीति से यह केस सुलझा और बदमाशों की गिरफ्तारी हो सकी। लूट की रकम में से 5.30 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

बदमाशों के नाम और उनकी गिरफ्तारी की कहानी

एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के नाम सूरज यादव (निवासी लालकुआं), नितिन कुमार (निवासी पिलखुवा), मनीष कुमार (निवासी लालकुआं), बृजेश (निवासी पिलखुवा) और अंकुश (निवासी मसूरी) हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी दो जगहों पर की – कविनगर और मधुबन बापूधाम में। दोनों जगह मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि ये सभी पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं।

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में 8.15 लाख की लूट का खुलासा, एनकाउंटर में पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार

मनीष ने पुलिस की पिस्तौल छीनी और चलाई गोली

सबसे हैरान कर देने वाला मोड़ उस समय आया जब मनीष कुमार को पुलिस हिरासत में ले जा रही थी। मधुबन बापूधाम इलाके में मनीष ने एक हेड कांस्टेबल की पिस्तौल छीन ली और गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मनीष के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। इस घटना ने यह साफ कर दिया कि बदमाश किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन पुलिस की सतर्कता ने हालात को काबू में रखा।

बाकी आरोपियों की तलाश जारी, पुलिस अलर्ट पर

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 5.30 लाख रुपये बरामद किए हैं। जबकि लूटी गई पूरी रकम 8.15 लाख थी। बाकी पैसे और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं लेकिन पुलिस ने यह भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें