Covid-19 Update: कोरोना का नया वेरिएंट बना चिंता का कारण, देश में फिर से बढ़ने लगा संक्रमण का डर

Covid-19 Update: कोरोना का नया वेरिएंट बना चिंता का कारण, देश में फिर से बढ़ने लगा संक्रमण का डर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Covid-19 Update: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की लहर चिंता का कारण बन रही है। नए वैरिएंट ने कई राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 2 मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि दिल्ली और केरल में 1-1 मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से कुल 113 मौतें हो चुकी हैं। केरल में सबसे ज्यादा 36 मौतें हुई हैं जबकि महाराष्ट्र में 31 और दिल्ली में 13 लोगों की जान गई है।

कहां-कहां कितने एक्टिव केस

देशभर के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस वक्त 6483 एक्टिव कोरोना केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं जहां 1384 लोग इस वक्त संक्रमित हैं। गुजरात में 1105 और पश्चिम बंगाल में 747 एक्टिव केस दर्ज हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों को दवाइयां, PPE किट, टेस्टिंग, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ICU और वेंटिलेटर की पूरी तैयारी रखने को कहा गया है।

Covid-19 Update: कोरोना का नया वेरिएंट बना चिंता का कारण, देश में फिर से बढ़ने लगा संक्रमण का डर

राज्यों की स्थिति और तैयारियां

नागालैंड में सोमवार को इस साल का पहला कोरोना केस मिला है जो कि दीमापुर से सामने आया है। मरीज में हल्के लक्षण पाए गए हैं और वह फिलहाल घर में आइसोलेशन में है। केरल में स्वास्थ्य विभाग ने जून 2023 में जारी कोविड गाइडलाइन को फिर से लागू करने के निर्देश दिए हैं। कर्नाटक के गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 25 बेड का कोविड वार्ड तैयार किया गया है जिसमें ICU, HDU और गर्भवती महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

कोरोना के नए वैरिएंट्स और खतरे की स्थिति

देश में इस बार कोरोना के चार नए वैरिएंट मिले हैं जिनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 शामिल हैं। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल के अनुसार ये वैरिएंट दक्षिण और पश्चिम भारत से सैंपल में मिले हैं। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन वैरिएंट्स को फिलहाल खतरनाक की श्रेणी में नहीं रखा है लेकिन इन्हें निगरानी में रखा गया है। JN.1 वैरिएंट भारत में सबसे ज्यादा सक्रिय है और यह आधे से ज्यादा सैंपल में पाया गया है। इसके बाद BA.2 और ओमिक्रोन की सबलाइनेज भी मौजूद हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें