मोनांक पटेल ने बोला बल्ले से हमला, MLC 2025 में एमआई न्यूयॉर्क की शानदार शुरुआत

मोनांक पटेल ने बोला बल्ले से हमला, MLC 2025 में एमआई न्यूयॉर्क की शानदार शुरुआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

MLC 2025 में एमआई न्यूयॉर्क को आखिरकार अपनी पहली जीत मिल गई है और इसमें सबसे बड़ा योगदान दिया है अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने। उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली जबकि माइकल ब्रैसवेल ने नाबाद अर्धशतक लगाया। इन दोनों की दमदार बल्लेबाजी के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने 201 रनों का लक्ष्य सिर्फ तीन विकेट गंवाकर और एक ओवर शेष रहते हुए हासिल कर लिया। वहीं दूसरी तरफ, सिएटल ओर्काज की टीम कप्तान हेनरिक क्लासेन की अगुवाई में लगातार तीसरी हार झेल चुकी है।

काइल मेयर्स का तूफानी खेल भी काम न आया

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिएटल ओर्काज की टीम ने 200 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा काइल मेयर्स का, जिन्होंने महज़ 46 गेंदों पर 88 रन कूट दिए। उनकी इस धमाकेदार पारी में 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इन छक्कों में से एक तो इतना ऊँचा था कि गेंद 305 फीट तक हवा में गई। उनका यह छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, टीम की गेंदबाजी शुरुआत से ही कमजोर रही और मोनांक पटेल ने आते ही रन बरसाने शुरू कर दिए।

मोनांक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड और ब्रैसवेल की मजबूती

मोनांक पटेल की 93 रनों की पारी सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि एमएलसी के इतिहास में अमेरिका की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम था जिन्होंने पिछले सीजन में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाए थे। मोनांक ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में हर दिशा में चौके और छक्के लगाए और टीम को जीत की ओर ले गए। दूसरी ओर ब्रैसवेल ने भी धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

एमएलसी 2025 में बने कुछ और शानदार रिकॉर्ड

इस मैच में भले ही जीत एमआई न्यूयॉर्क की हुई लेकिन रिकॉर्ड बनाने में सिएटल ओर्काज के खिलाड़ी पीछे नहीं रहे। काइल मेयर्स ने 10 छक्के लगाकर इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नाम दर्ज कराया। वहीं हेनरिक क्लासेन अब भी एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड बनाए हुए हैं – 110 रन (2023)। एमएलसी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड फिन एलेन के नाम है जिन्होंने 2025 में वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 19 छक्के जड़े थे।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें