एलन मस्क की SpaceX कंपनी का स्टारशिप रॉकेट उस वक्त बम की तरह फट गया जब उसका टेस्टिंग चल रहा था। यह रॉकेट अपने दसवें टेस्ट फ्लाइट की तैयारी कर रहा था और टेक्सास के स्टारबेस फैसिलिटी में इसकी फायर टेस्टिंग हो रही थी। भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे इसकी लॉन्चिंग होनी थी लेकिन उससे पहले ही ज़ोरदार धमाका हो गया। इस हादसे के बाद स्पेसएक्स ने आधिकारिक बयान जारी किया और बताया कि साइट पर हालात नियंत्रण में हैं और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं
स्पेसएक्स की ओर से कहा गया कि रॉकेट की टेस्टिंग के दौरान पूरी एहतियात बरती गई थी और सेफ्टी ज़ोन भी बनाया गया था। जैसे ही विस्फोट हुआ, तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किया गया और सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। कंपनी के अनुसार, इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल सभी का मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है ताकि कोई खतरा न रहे।
On Wednesday, June 18 at approximately 11 p.m. CT, the Starship preparing for the tenth flight test experienced a major anomaly while on a test stand at Starbase. A safety clear area around the site was maintained throughout the operation and all personnel are safe and accounted…
— SpaceX (@SpaceX) June 19, 2025
नियमित फायर टेस्टिंग में हुआ धमाका
रिपोर्ट के अनुसार, स्टारशिप रॉकेट का शिप 36 नाम का मॉडल आगामी टेस्ट उड़ान के लिए चुना गया था। इस रॉकेट का रूटीन इंजन फायर टेस्ट हो रहा था कि अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ और पूरा रॉकेट फट गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जिस समय धमाका हुआ, तब पूरा इलाका बंद था और आम लोगों की पहुंच वहां नहीं थी। यही वजह है कि किसी को चोट नहीं आई।
This Starship just exploded during the static fire test, not during launch. Don’t let the leftist media twist the facts.
— DogeDesigner (@cb_doge) June 19, 2025
जांच जारी, लोगों से दूर रहने की अपील
स्पेसएक्स ने बयान में यह भी कहा है कि हमारी स्टारबेस टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जांच में जुटी है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित किया जा रहा है। साथ ही कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे इस इलाके की ओर जाने से बचें क्योंकि वहां अभी भी जांच और सुरक्षा कार्य चल रहा है। फिलहाल विशेषज्ञ इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं ताकि आगे ऐसी कोई दुर्घटना न हो। यह स्पेसएक्स के लिए बड़ा झटका है लेकिन राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई।
