Yami Gautam: साल 2019 में जब फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ रिलीज़ हुई थी तो लोगों ने इसे बेहद पसंद किया। इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉलीवुड को एक नया सुपरहिट डायरेक्टर भी दे दिया। आदित्य धर, जो इससे पहले एक लेखक के तौर पर काम कर रहे थे, उन्होंने इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू किया और धमाका कर दिया। ‘उरी’ ने जहां अभिनेता विक्की कौशल को स्टार बना दिया वहीं आदित्य धर को भी एक नामी निर्देशक की पहचान दिला दी। खास बात ये भी है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आदित्य धर और हीरोइन यामी गौतम की नजदीकियां बढ़ीं और बाद में दोनों ने शादी कर ली। अब आदित्य धर ना सिर्फ सुपरहिट डायरेक्टर हैं बल्कि यामी गौतम के पति भी हैं।
अब रणवीर सिंह के साथ ‘धुआंधार’ तैयारी में
अब आदित्य धर एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इस बार वे फिल्म बना रहे हैं ‘धुआंधार’ जिसमें मुख्य भूमिका में होंगे बॉलीवुड के एनर्जी बॉय रणवीर सिंह। ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है और बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी एक बड़ा प्लान बनाया गया है। खबर है कि इस फिल्म का ट्रेलर रणवीर सिंह के जन्मदिन यानी 6 जुलाई को रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म में रणवीर के साथ-साथ संजय दत्त और आर माधवन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। तीनों दमदार कलाकारों की मौजूदगी से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
लेखक से डायरेक्टर तक का सफर रहा शानदार
आदित्य धर का फिल्मी करियर बहुत ही दिलचस्प रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2008 में फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ से एक गीतकार के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बॉन्ड’, ‘डैडी’, ‘आक्रोश’ और ‘तेज’ जैसी फिल्मों में गीत और संवाद लिखे। लेकिन लंबे समय तक लेखन में रहने के बाद उन्होंने डायरेक्शन की ओर रुख किया और 2019 में ‘उरी’ के जरिए धमाकेदार एंट्री की। ‘उरी’ ना केवल एक देशभक्ति से भरपूर फिल्म थी बल्कि तकनीकी तौर पर भी बेहद मजबूत थी। इस फिल्म की वजह से उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। यही नहीं, यह फिल्म साल 2019 की टॉप-5 कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही और आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में गिनी जाती है।
‘धुआंधार’ में दिखेगा अजीत डोभाल जैसा करिश्मा?
अब सबकी नजरें आदित्य धर की अगली फिल्म ‘धुआंधार’ पर टिकी हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जीवन से प्रेरित हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने अब तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है। लेकिन जिस तरह से फिल्म की कास्टिंग की गई है और विषय को लेकर रहस्य बना हुआ है, उससे लगता है कि ये फिल्म एक जबरदस्त थ्रिलर होने वाली है। जुलाई में जब फिल्म का ट्रेलर आएगा, तब शायद पूरी कहानी सामने आए। लेकिन इतना तय है कि आदित्य धर और रणवीर सिंह की जोड़ी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी और यह कॉम्बिनेशन दर्शकों को जरूर उत्साहित करेगा। अब देखना यह है कि क्या ‘धुआंधार‘ भी ‘उरी’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी।
