Iran- Israel War : तेहरान में बमबारी, अली शादमानी खत्म! क्या खामेनेई की सुरक्षा अब खतरे में है?

Iran- Israel War : तेहरान में बमबारी, अली शादमानी खत्म! क्या खामेनेई की सुरक्षा अब खतरे में है?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Iran- Israel War :  तेहरान में इजरायली वायुसेना ने एक बड़ा हमला करते हुए ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर अली शादमानी को मार गिराया है। अली शादमानी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के सबसे नज़दीकी सलाहकार माने जाते थे और IRGC के ख़ातम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर के प्रमुख थे।

 तेहरान में धमाके और तेल अवीव में सायरन

तेहरान में ज़ोरदार धमाकों के बाद माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया है। वहीं इजरायल की राजधानी तेल अवीव में भी सायरन बजने लगे हैं। ईरान ने चेतावनी दी है कि वह अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला इजरायल पर करने की तैयारी में है।

 ईरान ने दी जबरदस्त जवाबी कार्रवाई

ईरान ने तेहरान पर हमले के तुरंत बाद इजरायल पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में तेल अवीव और हर्ज़लिया शहरों में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि अब तक किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

 कौन था अली शादमानी?

अली शादमानी को हाल ही में IRGC के टॉप पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले इस पद पर मौजूद गुलाम अली राशिद को इजरायल ने शुक्रवार को मार गिराया था। शादमानी, खामेनेई के बहुत करीबी और देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे।

 दो दिन पहले मारे गए थे ईरानी खुफिया प्रमुख

इस हमले से दो दिन पहले इजरायली वायुसेना ने ईरानी खुफिया एजेंसी IRGC के प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी और उनके डिप्टी हसन मोहाकेक को भी मार गिराया था। इनकी लाशें ईरान के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर के मलबे से मिलीं थीं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें