RPSC Mains Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित RAS मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून को दो शिफ्टों में हो रही है। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। अजमेर में 29 और जयपुर में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सुरक्षा और गोपनीयता पर खास ध्यान
परीक्षा के दौरान सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए RPSC ने फ्लाइंग स्क्वॉड, सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की है। हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी की जा रही है ताकि कोई अनुचित गतिविधि न हो सके। आयोग ने सभी परीक्षार्थियों से समय से पहले पहुंचने की अपील की है।
परीक्षा की गाइडलाइंस का पालन ज़रूरी
आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के बाद नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को वैध पहचान पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर प्रवेश निषेध किया जा सकता है।
इन विषयों की हो रही परीक्षा
17 जून को सामान्य अध्ययन पेपर I और II की परीक्षा होगी जबकि 18 जून को सामान्य अध्ययन पेपर III और सामान्य हिंदी व अंग्रेज़ी की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को दो दिन में कुल 5 पेपर देने होंगे। सभी अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है।
14 जून को जारी हुए थे एडमिट कार्ड
RAS मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जून को आधिकारिक वेबसाइट और SSO पोर्टल पर जारी किए गए थे। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत RPSC हेल्पडेस्क से संपर्क करने को कहा गया है।
