ICC Rankings :दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर न सिर्फ ट्रॉफी पर कब्जा किया बल्कि लंबे वक्त बाद कोई आईसीसी खिताब भी अपने नाम किया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्होंने इतिहास रच दिया और अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिली बड़ी छलांग
चैंपियन बनने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी सीधा फायदा मिला। टीम ने रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए नंबर तीन से नंबर दो की जगह हासिल कर ली है। अब टीम का नया रेटिंग स्कोर 114 है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर वन
हालांकि फाइनल हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। टीम अब भी 123 रेटिंग के साथ नंबर वन पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रेटिंग का अंतर अब भी काफी ज्यादा है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की वापसी काबिल-ए-तारीफ रही है।
इंग्लैंड को लगा झटका
दक्षिण अफ्रीका की जीत का नुकसान इंग्लैंड को उठाना पड़ा है। इंग्लैंड जो पहले नंबर दो पर था अब तीसरे स्थान पर आ गया है। उसका रेटिंग स्कोर 113 है जो दक्षिण अफ्रीका से बस एक अंक कम है। यानी आने वाले मैचों में रैंकिंग में और बदलाव हो सकते हैं।
भारत को सुधारने का मिलेगा मौका
टीम इंडिया इस समय टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर बनी हुई है। उसका रेटिंग स्कोर 105 है। हालांकि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से भारत को रेटिंग सुधारने का बड़ा मौका मिलेगा। इस सीरीज का हर मैच रैंकिंग को बदल सकता है।
