Manipur News: मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद, 5 जिलों की धरती से निकले जंग के औज़ार

Manipur News: मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद, 5 जिलों की धरती से निकले जंग के औज़ार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Manipur News: मणिपुर पुलिस, सीएपीएफ, सेना और असम राइफल्स की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। राज्य के पांच जिलों की बाहरी इलाकों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इन हथियारों में 151 एसएलआर राइफल, 65 इंसास राइफल, 73 अन्य प्रकार की राइफल, 5 कार्बाइन गन और 2 एमपी-5 गन शामिल हैं। इसके अलावा विस्फोटक सामग्री और अन्य युद्ध से जुड़ी चीजें भी मिली हैं। इस ऑपरेशन को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया था।

ऑपरेशन था खुफिया जानकारी पर आधारित

मणिपुर पुलिस के एडीजीपी लहरी दोर्जी ल्हातो ने बताया कि 13 और 14 जून की रात संयुक्त टीमें पांच जिलों के बाहरी इलाकों में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थीं। यह ऑपरेशन पूरी तरह खुफिया जानकारी पर आधारित था। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में कुल 328 हथियार जब्त किए गए हैं। इन हथियारों में अत्याधुनिक राइफलों के साथ-साथ कार्बाइन और एमपी-5 जैसी उच्च तकनीकी बंदूकें भी शामिल हैं। उन्होंने इसे शांति बहाली और नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम बताया।

सुरक्षा बलों की सतर्कता ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

एडीजीपी ल्हातो ने कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षा बलों के सतर्क प्रयासों का नतीजा है। अगर यह हथियार किसी गलत हाथ में चले जाते तो मणिपुर में और भी ज्यादा हिंसा फैल सकती थी। इस ऑपरेशन से एक बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ है जो राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त अभियान राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।

मई से चल रहा है बड़ा अभियान, पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

गौरतलब है कि मई के अंत से मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसमें कई टीमों को लगाया गया है और अब तक कई अहम गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इससे पहले भी 23 संदिग्ध उग्रवादियों को पकड़ा गया था और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। सुरक्षा बलों का कहना है कि जब तक राज्य में पूरी तरह शांति नहीं लौटती, तब तक उनका यह अभियान जारी रहेगा। मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसाओं के बाद पूरे देश की निगाहें यहां की स्थिति पर बनी हुई हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें