Ahmedabad plane crash: 297 की मौत के बाद बढ़ा सस्पेंस, पूर्व एयर चीफ ने बताई प्लेन क्रैश की बड़ी वजह

Ahmedabad plane crash: 297 की मौत के बाद बढ़ा सस्पेंस, पूर्व एयर चीफ ने बताई प्लेन क्रैश की बड़ी वजह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ahmedabad plane crash: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एक भयानक विमान हादसा हुआ जिसमें 297 लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के सिर्फ 28 घंटे के भीतर विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है। अब इसी ब्लैक बॉक्स की जांच से यह साफ हो पाएगा कि उड़ान के आखिरी पलों में विमान के अंदर क्या हो रहा था। पूरे देश में इस क्रैश को लेकर चर्चाएं तेज हैं और लोग इसकी संभावित वजहों पर सवाल उठा रहे हैं।

पूर्व एयर चीफ मार्शल ने जताई दो बड़ी आशंकाएं

भारतीय वायु सेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने इस हादसे को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा, “विमान की स्थिति को देखकर लगता है कि टेकऑफ के तुरंत बाद ही कोई गंभीर तकनीकी खराबी आई। जिस तरह से विमान सीधा ज़मीन पर गिरा, उससे यह संकेत मिलता है कि टेकऑफ के दौरान इंजन की पावर कम हो गई थी। संभव है कि दोनों इंजन एक साथ बंद हो गए हों और इसी कारण कुछ ही पलों में यह दुर्घटना हो गई।” उन्होंने यह भी कहा कि ईंधन (फ्यूल) में गड़बड़ी होने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता। हादसे में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है जिसका नाम रमेश विश्वास कुमार है और वे ब्रिटिश नागरिक हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताया दुख, मौके पर पहुंचे थे स्वयं

इस भीषण हादसे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने प्रेस कांफ्रेंस में गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “पिछले दो दिन बहुत कठिन रहे। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास जो हादसा हुआ उसने पूरे देश को हिला दिया। मैं सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने खुद घटनास्थल पर जाकर यह देखा कि और क्या-क्या मदद दी जा सकती है। यह गुजरात सरकार, भारत सरकार और हमारी पूरी मंत्रालय की प्राथमिकता थी कि पीड़ितों तक तुरंत सहायता पहुंचाई जाए।”

ब्लैक बॉक्स से मिलेगी असली वजह की जानकारी

अब सभी की निगाहें उस ब्लैक बॉक्स पर टिकी हैं जिसकी जांच से असली कारण सामने आ सकेंगे। ब्लैक बॉक्स विमान के उड़ान से जुड़ी सभी तकनीकी और संवाद की जानकारी रिकॉर्ड करता है। इससे पता चलेगा कि क्या तकनीकी खराबी हुई थी या फिर मानवीय भूल इसकी वजह बनी। विमानन सुरक्षा विशेषज्ञों और जांच टीमों को इसकी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। यह हादसा भारत के विमानन इतिहास के सबसे बड़े हादसों में शामिल हो गया है और इसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए पूरा देश चिंतित है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें