Israel Warns Iran: Israel ने दिया Iran को करारा जवाब, कहा – मिसाइल दागो तो Tehran होगा जलता हुआ जाला

Israel Warns Iran: Israel ने दिया Iran को करारा जवाब, कहा – मिसाइल दागो तो Tehran होगा जलता हुआ जाला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Israel Warns Iran: ईरान और इजरायल के बीच तनाव अब खुली जंग में बदल गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले किए हैं और हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं। इस बीच इजरायल ने ईरान को एक बार फिर सख्त चेतावनी दी है। इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने कहा है कि अगर ईरान मिसाइलों से हमला जारी रखता है तो तेहरान जलकर राख हो जाएगा। उन्होंने सेना प्रमुख के साथ बैठक के बाद ये बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि अगर ईरान ने हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ईरान ने किया इजरायल पर पलटवार

यह चेतावनी उस वक्त आई है जब ईरान ने इजरायल के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हुए हमलों के जवाब में कार्रवाई की है। ईरान ने इजरायल की ओर मिसाइलें दागी हैं और कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं, इजरायली अधिकारियों ने ऐलान किया है कि देश का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगले आदेश तक बंद रहेगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने गंभीर हैं और इजरायल आने वाले किसी भी बड़े हमले के लिए तैयार रहना चाहता है।

ईरान के दो और बड़े जनरल मारे गए

इस भीषण संघर्ष के बीच ईरान ने पुष्टि की है कि उसके दो और सीनियर जनरल इजरायली हमलों में मारे गए हैं। ईरान के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, इन अफसरों के नाम जनरल गुलाम रजा मेहराबी और जनरल मेहदी रब्बानी हैं। मेहराबी ईरानी सेना के जनरल स्टाफ के डिप्टी चीफ ऑफ इंटेलिजेंस थे और रब्बानी ऑपरेशन्स ब्रांच के डिप्टी चीफ थे। हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि उनकी मौत किस स्थान पर हुई। इससे पहले इजरायल ने शुक्रवार को एक बड़ा हमला किया था जिसमें सेना के चीफ ऑफ स्टाफ और रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख समेत कई शीर्ष अधिकारी मारे गए थे।

78 मौतें और 320 घायल, इजरायल ने दी और हमले की चेतावनी

इजरायली हमलों में अब तक ईरान में 78 लोगों की मौत हो चुकी है और 320 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है और किसी भी वक्त और बड़ा हमला हो सकता है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि हमले यहीं नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाना उनकी अगली रणनीति का हिस्सा है। इजरायल का यह आक्रामक रुख साफ इशारा करता है कि आने वाले दिनों में पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ सकते हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें